Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल की चारों टीमें हुईं तय, जानिए कब किसके बीच होगा मुकाबला

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं और पहला सेमीफाइनल 15 जनवरी और दूसरा सेमीफाइनल 16 जनवरी को खेला जाएगा।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 12, 2025 23:09 IST, Updated : Jan 12, 2025 23:14 IST
रुतुराज गायकवाड़, मयंक अग्रवाल और करुण नायर
Image Source : TWITTER रुतुराज गायकवाड़, मयंक अग्रवाल और करुण नायर

Vijay Hazare Trophy 2024-25 Semifinal: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। अब हरियाणा, कर्नाटक, विदर्भ और महाराष्ट्र की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। विदर्भ की टीम ने राजस्थान को 9 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल का टिकट बुक किया है। वहीं हरियाणा ने गुजरात की टीम को 2 विकेट से पटखनी देकर सेमीफाइनल में एंट्री ली है। 

पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 जनवरी को हरियाणा और कर्नाटक के बीच होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन यानी के 16 जनवरी को विदर्भ और महाराष्ट्र के बीच होगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले वडोदरा के मैदान पर होंगे। चारों टीमों में से जो भी टीमें सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाएंगी। वह फाइनल में एंट्री कर लेंगी। विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला वडोदरा के मैदान पर ही 18 जनवरी को होगा। 

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल का शेड्यूल: 

  • हरियाणा बनाम कर्नाटक-15 जनवरी 
  • विदर्भ बनाम महाराष्ट्र- 16 जनवरी
  • फाइनल मुकाबला- 18 जनवरी

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के कप्तान: 

टीम कप्तान
हरियाणा अंकित कुमार
विदर्भ  करुण नायर
महाराष्ट्र रुतुराज गायकवाड़
कर्नाटक मयंक अग्रवाल

हरियाणा ने मुश्किल से सेमीफाइनल में बनाई जगह

हरियाणा को गुजरात के खिलाफ जीत के लिए मिले 197 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। गुजरात के लिए हेमांग पटेल ने सबसे ज्यादा 54 रन का योगदान दिया। उन्होंने 62 गेंद की पारी में दो चौके और पांच छक्के जड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमांशु राणा ने 89 गेंद में 66 रन की पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। टीम 35वें से 43वें ओवर के बीच 20 रन के अंदर चार विकेट गंवा कर मुश्किल में थी लेकिन कंबोज (नाबाद सात) ने 44वें ओवर में छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। रवि बिश्नोई (46 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के कारण हरियाणा को मैच जीतने में परेशानी का सामना करना पड़ा। 

गुजरात के कप्तान अक्षर पटेल रहे फ्लॉप

इससे पहले अनुज ठुकराल (39 रन पर तीन विकेट) और निशांत सिंधू (40 रन पर तीन विकेट) और अंशुल कंबोज (36 रन पर दो विकेट) ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते हुए गुजरात के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसे रखा। गुजरात के लिए कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और सिर्फ हेमांग पटेल ही अर्धशतक लगा सके।  इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की करने वाले अक्षर पटेल हालांकि इस मैच में गुजरात के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे सके। गुजरात के कप्तान ने सिर्फ तीन रन बनाए जबकि अपने 10 ओवर में 41 रन खर्च कर एक भी सफलता हासिल करने में नाकाम रहे। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

भारतीय महिला टीम ने ODI क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पहली बार किया ऐसा कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement