Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची ये टीम, इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची ये टीम, इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए एक टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 जनवरी को खेली जाएगी। जहां विदर्भ की टीम का सामना महाराष्ट्र से होगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 16, 2025 8:48 IST, Updated : Jan 16, 2025 8:48 IST
Vijay Hazare Trophy
Image Source : SCREEN GRAB (JIO CINEMA) विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच

विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी स्टेज में हैं। जहां फाइनल के लिए मंज तैयार किया जा रहा है। टूर्नामेंट के फाइनल में एक टीम ने अपनी जगह पक्की भी कर ली है। यह टीम कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक की टीम है। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कर्नाटक की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। अपने सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने हरियाणा की टीम को हराया है। उन्होंने अपने सेमीफाइनल मैच को 5 विकेट से जीता था।

कैसा रहा मैच का हाल

कर्नाटक और हरियाणा की टीम के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस के बाद हरियाणा की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और उन्होंने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 237 रन बनाए। हरियाणा की ओर से इस दौरान हिमांशु राणा ने 44 रन और अंकित कुमार ने 48 रनों की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की इस पारी के कारण टीम को एक सधी हुआ शुरुआत मिली। आखिरी विकेट के लिए अनुज ठकराल और अमित राणा ने 39 रन जोड़े और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

कर्नाटक ने किया रनचेज

हरियाणा की टीम ने कर्नाटक को इस मुकाबले में जीत के लिए 238 रनों का टारगेट दिया था। इस टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी कर्नाटक की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कर्नाटक ने सिर्फ 4 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया, लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम के जीत में अहम योगदान निभाया। उन्होंने इस मुकाबले में 113 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली। जिसके कारण उनकी टीम ने 47.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 238 रन बनाया। उनकी टीम 5वीं बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उनकी टीम ने जब भी फाइनल में जगह बनाई है उन्हें जीत मिली है। उनकी टीम ने चार बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की है।

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में होगा बदलाव, BCCI ले सकता है ये बड़ा फैसला

इतने रन बनाते ही शिखर धवन को पीछे छोड़ देंगे हार्दिक पांड्या, T20 सीरीज में कर सकते हैं कमाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement