Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इन 4 टीमों ने बनाई जगह, जानें कप्तान से लेकर शेड्यूल की पूरी जानकारी

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इन 4 टीमों ने बनाई जगह, जानें कप्तान से लेकर शेड्यूल की पूरी जानकारी

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के सेमीफाइनल में खेलने के लिए सभी चार टीमें तय हो गईं हैं। टीमों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: December 11, 2023 17:48 IST
दिनेश कार्तिक और मयंक अग्रवाल- India TV Hindi
Image Source : TWITTER दिनेश कार्तिक और मयंक अग्रवाल

Vijay Hazare Trophy 2023: विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का रण अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा। आइए जानते हैं, विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी और सेमीफाइनल मुकाबले किस तारीख को खेले जाएंगे। 

चार टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह 

तमिलनाडु ने क्वार्टर फाइनल में मुंबई की टीम को 7 विकेट से हराया है। वहीं, कर्नाटक ने विदर्भ को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। राजस्थान ने केरल को 200 रनों से पटखनी दी है। हरियाणा ने क्वार्टर फाइनल में बंगाल को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। सभी टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले रोमांचक होने की उम्मीद है। 

इस तारीख को खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच 

पहला सेमीफाइनल 13 दिसंबर को राजकोट में तमिलनाडु और हरियाणा के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल राजकोट में ही 14 दिसंबर को राजस्थान और कर्नाटक के बीच होगा। विजय हजारे ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला  16 दिसंबर को खेला जाएगा।

सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों के कप्तान: 

तमिलनाडु-दिनेश कार्तिक 

कर्नाटक- मयंक अग्रवाल
राजस्थान-दीपक हुड्डा 
हरियाणा- अशोक मेनारिया 

सेमीफाइनल का शेड्यूल: 

पहला सेमीफाइनल- तमिलनाडु बनाम हरियाणा, 13 दिसंबर 
दूसरा सेमीफाइनल- राजस्थान बनाम कर्नाटक, 14 दिसंबर 
फाइनल- 16 दिसंबर, राजकोट

यह भी पढ़ें: 

वनडे और T20 में ICC ने लागू किया नया नियम, जरा सी लापरवाही पर जाएंगे 5 रन

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन 15 युवा खिलाड़ियों को मिली जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement