Highlights
- गायकवाड़ ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रन बनाए और अपनी टीम को 5 विकेट से जिताया
- गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप हासिल की थी
- इस टूर्नामेंट में 261 रन बना कर गायकवाड़ टॉप-स्कोरर हैं
विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 के दौरान महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने लगातार दो शतक जड़े हैं। उन्होंने आज राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक जमाया। इससे पहले उन्होंने बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 136 रन बनाए थे जिसकी मदद से उनकी टीम पांच विकेट से जीती थी। गायकवाड़ महाराष्ट्र टीम के कप्तान भी हैं।
रुतुराज अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। वे आईपीएल 2021 में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने वो सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। गायकवाड़ आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने जिन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम की। उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। सीएसके के लिए ओपनिंग करने वाले इस बल्लेबाज का आईपीएल 2021 में एवरेज 45.35 था और स्ट्राइक रेट 136.26 था। इतना ही नहीं इस बल्लेबाज को सीएसके ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 6 करोड़ रुपयों में रीटेन किया है।
हाल ही में खेली गई सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021-22 में उन्होंने पांच मैचों में 51.80 की एवरेज से बल्लेबाजी की। उन्होंने कुल 259 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 149.71 था।
रोहित शर्मा बने भारतीय वनडे टीम के कप्तान
अभी की बात करें तो गायकवाड़ ने दो मैचों में 261 रन बना लिए हैं और फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।