Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Vijay Hazare Trophy 2021-22: वेंकटेश अय्यर ने खेली तूफानी पारी, MP ने चंडीगढ़ पर दर्ज की रोमांचक जीत

Vijay Hazare Trophy 2021-22: वेंकटेश अय्यर ने खेली तूफानी पारी, MP ने चंडीगढ़ पर दर्ज की रोमांचक जीत

MP ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए वेंकटेश अय्यर के विस्फोटक शतक और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (70) के अर्धशतक से 50 ओवर में नौ विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Reported by: Bhasha
Updated : December 12, 2021 19:56 IST
Vijay Hazare Trophy 2021-22 12 DEC Match Reports Schedule & Results Points Table Squads News
Image Source : TWITTER/@BCCIDOMESTIC Vijay Hazare Trophy 2021-22 12 DEC Match Reports Schedule & Results Points Table Squads News 

राजकोट। मध्यप्रदेश ने वेंकटेश अय्यर (151 रन) की आक्रामक शतकीय पारी से रविवार को यहां विजय हजारे ट्राफी एक दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ग्रुप डी के बड़े स्कोर के मुकाबले में चंडीगढ़ को पांच रन से शिकस्त दी। मध्यप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए वेंकटेश अय्यर के विस्फोटक शतक और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (70) के अर्धशतक से 50 ओवर में नौ विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अय्यर बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी में भी कमाल कर रहे हैं। पहले भी एक शतक जड़ चुके अय्यर अय्यर ने 113 गेंद में 151 रन की आक्रामक पारी के दौरान आठ चौके और 10 छक्के जमाये। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो खिलाड़ियों के विकेट भी झटके। 

चंडीगढ़ के जगजीत सिंह ने तीन जबकि संदीप शर्मा ने दो विकेट हासिल किये। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की शुरूआत भी अच्छी रही। जिसमें उसके सलामी बल्लेबाज और कप्तान मनन वोहरा ने 105 और अंकित कौशिक ने 111 रन की शतकीय पारियां खेली। लेकिन टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 326 रन ही बना सकी। 

मध्यप्रदेश के लिये आवेश खान ने तीन विकेट हासिल किये जबकि पुनीत दाते और अय्यर ने दो दो विकेट चटकाये। ग्रुप के अन्य मैचों में महाराष्ट्र ने अंकित बावने (113 रन) के नाबाद शतक से उत्तराखंड को एक गेंद रहते चार विकेट से शिकस्त दी। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद उत्तराखंड की टीम ने तनुष गुसाईं (55) और स्वप्निल सिंह (66) के अर्धशतक से 50 ओवर में छह विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। महाराष्ट्र के गेंदबाजों में मुकेश चौधरी और जगदीश जोप को दो दो विकेट मिले। 

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की टीम ने एक गेंद रहते छह विकेट पर 252 रन बनाकर जीत हासिल की। पिछले तीन मैचों में तीन शतक जमा चुके सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (21) इस मुकाबले में लंबी पारी नहीं खेल सके। महाराष्ट्र के शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों गायकवाड़, यश नाहर और राहुल त्रिपाठी ने 21-21 रन बनाये। अंकित बावने क्रीज पर थे जो एक छोर पर जम गये। 

वह अंत तक टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिलायी। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 132 गेंद का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्के जमाया। उत्तराखंड के स्वप्निल सिंह और हिमांशु बिष्ट को दो दो विकेट मिले। वहीं केरल ने ग्रुप के एक अन्य मैच में 93 गेंद रहते छत्तीसगढ़ को पांच विकेट से शिकस्त दी। 

Vijay Hazare Trophy 2021-22 Group A 12 DEC Matches And Results

विकेटकीपर कप्तान श्रीकर भरत और अश्विन हेब्बार के शतकों की मदद से आंध्र ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के ग्रुप ए के मैच में रविवार को हिमाचल प्रदेश को 30 रन से हरा दिया। आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 322 रन बनाये। भरत ने 109 गेंद में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 161 रन बनाये। वहीं हेब्बार ने 100 रन की पारी में 132 गेंदों का सामना करके दस चौके लगाये। 

अंबाती रायुडू ने आखिरी ओवरों में 14 गेंदों में 34 रन बनाये। जवाब में हिमाचल की टीम 46 ओवर में 292 रन ही बना सकी। ऋषि धवन ने 79 और प्रशांत चोपड़ा ने 51 रन का योगदान दिया। आंध्र के लिये गिरिनाथ रेड्डी ने चार विकेट चटकाये। 

अन्य मैचों में सौरव चौहान के 141 रन की मदद से गुजरात ने विदर्भ को 46 रन से हराया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 363 रन बनाये।जवाब में विदर्भ की टीम 317 रन ही बना सकी। गुजरात के लिये चिंतन गाजा ने तीन विकेट चटकाये। 

एक अन्य मैच में जम्मू कश्मीर ने ओडिशा को 95 रन से मात दी। जम्मू कश्मीर के नौ विकेट पर 278 रन के जवाब में ओडिशा ने 45 ओवर में 183 रन बनाये। आबिद मुश्ताक ने दस ओवर में 38 रन देकर पांच विकेट लिये। 

Vijay Hazare Trophy 2021-22 Group E 12 DEC Matches And Results

विकेटकीपर बल्लेबाज मनेंदर सिंह (नाबाद 166) और अनुभवी महिपाल लोमरोर (101) की शतकीय पारी और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी के दम पर राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ई मैच में असम पर 142 रन की जीत के साथ लगातार चौथी सफलता दर्ज की। पारी का आगाज करने वाले मनेंदर आखिरी तक आउट नहीं हुए। उन्होंने 132 गेंद में 11 चौके और आठ छक्के जड़े। राजस्थान ने तीन विकेट पर 335 रन बनाने के बाद असम की टीम को 39.1 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट कर दिया। रवि बिश्नोई ने राजस्थान के लिए 45 रन देकर चार विकेट लिये। 

असम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन मनेंदर और अभिजीत तोमर (36) ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलायी। मनेंदर को इसके बाद लोमरोर का शानदार साथ मिला और दोनों ने असम के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाना जारी रखा। 

पीएल दास (70 रन पर दो विकेट) ने लोमरोर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। लोमरोर ने 110 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए असम की टीम कभी लय में नहीं दिखी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रही। रियान पराग ने 28 गेंद में 51 रन की आतिशी पारी खेली, लेकिन यह टीम को बड़ी हार से बचाने के लिए काफी नहीं था। विकेटकीपर कुणाल सैकिया ने 45 रन का योगदान दिया। 

ग्रुप के दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 117 गेंद में नाबाद 169 रन की पारी से पंजाब ने सेना को नौ विकेट से शिकस्त दी। सेना ने  मोहित अहलावत (71), कप्तान रजत पालीवाल (85)  और पुलकित नारंग (50)की अर्धशतकीय पारियों से पांच विकेट पर 260 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रभसिमरन सिंह (72) और अभिषेक ने पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी कर पंजाब की जीत की नींव रखी। 

अभिषेक ने 117 गेंद की पारी में 17 चौके और नौ छक्के लगाये। पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। 

ग्रुप के एक अन्य रोमांचक मैच में रेलवे ने गोवा को दो विकेट से हराया। गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 241 रन बनाये । टीम के लिए एकनाथ केरकर ने नाबाद 70 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम 39वें ओवर में 146 रन पर सात विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। शिवम चौधरी (89), विवेक सिंह (नाबाद 57) और ध्रुशांत सोनी की 31 गेंद में 54 रन की ताबड़तोड़ पारी से टीम आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को जीतने में सफल रही। 

Vijay Hazare Trophy 2021-22 Group B 12 DEC Matches And Results

पुडुच्चेरी ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में तमिलनाडु को एक रन से हरा दिया जबकि कर्नाटक ने बड़ौदा को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जीत के लिये वीजेडी प्रणाली से 44 ओवर में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने नौ विकेट पर 204 रन बनाये। कप्तान एन जगदीशन (64) और दिनेश कार्तिक (65) अर्धशतकों के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं गत चैम्पियन मुंबई को बंगाल ने वीजेडी प्रणाली से 67 रन से हराया और अब वह टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने की कगार पर है। 

शम्स मुलानी की कप्तानी वाली टीम चार मैचों में एक ही जीत दर्ज कर सकी है। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 318 रन बनाये। अनुस्तूप मजूमदार ने 122 गेंद में 110 और शाहबाज अहमद ने 97 गेंद में 106 रन बनाये। मुंबई के लिये सूर्यकुमार यादव ने 34 गेंद में 49 और अरमान जाफर ने 69 गेंद में 47 रन बनाये। 

बाकी बल्लेबाज कोई योगदान नहीं दे सके और मुंबई ने बारिश के कारण खेल रोके जाने पर 41 ओवर में आठविकेट पर 223 रन ही बनाये थे। एक अन्य मैच में कर्नाटक ने बड़ौदा को वीजेडी प्रणाली से छह विकेट से हराया। उसकी मैचों में यह तीसरी जीत है और नॉकआउट में प्रवेश की उसकी संभावना प्रबल हो गई है। बड़ौदा की टीम 48.3 ओवर में 176 रन पर आउटहो गई। जवाब में कर्नाटक ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। 

Vijay Hazare Trophy 2021-22 Group C 12 DEC Matches And Results

पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान जोंटी सिद्धू के नाबाद शतक और कप्तान प्रदीप सांगवान के पांच विकेट की बदौलत दिल्ली ने रविवार को यहां विजय हजारे ट्र\फी के रोमांचक ग्रुप सी मुकाबले में हरियाणा को 10 रन से हरा दिया। सिद्धू ने 100 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से नाबाद 100 रन की पारी खेली। उनकी ललित यादव (92 गेंद में 75 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 145 रन की भागीदारी से दिल्ली ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। 

इसके जवाब में हरियाणा की टीम 50 ओवर में 257 रन पर सिमट गयी जिसमें शिवम चौहान ने 136 गेंद में 107 रन और प्रमोद चंदिला (78) के साथ 166 रन की भागीदारी की। हरियाणा का स्कोर तीन विकेट पर 236 रन था लेकिन सांगवान (52 रन देकर पांच विकेट) और मयंक यादव (61 रन देकर तीन विकेट) ने 21 रन के अंदर अंतिम सात विकेट झटक लिये। इससे पहले दिल्ली की टीम 17 ओवर में 47 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही थी जिसने शिखर धवन (42 गेंद में 18 रन), वैभव कंडपाल (शून्य), हिम्मत सिंह (01) और क्षितिज शर्मा (39 गेंद में 17 रन) के विकेट गंवा दिये थे। 

इसके बाद सिद्धू और ललित यादव क्रीज पर थे। इन दोनों ने सिर्फ पारी को ही नहीं संवारा बल्कि यादव के आउट होने से पहले टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया। हालांकि दिल्ली के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने का श्रेय विकेटकीपर अनुज रावत को जाता है जिन्होंने 16 गेंद में नाबाद 44 रन के दौरान पांच छक्के जमाये। युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। 

इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में सौराष्ट्र के आल राउंडर प्रेरक मांकड (72 गेंद में नाबाद 106 रन) की बदौलत झारखंड को सात विकेट से हराने में सफल रही जिसने 211 रन का लक्ष्य दिया था। 

ग्रुप के तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश ने हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। हैदराबाद की टीम तेज गेंदबाज यश दयाल के पांच विकेट झटकने से 149 रन पर सिमट गयी। जवाब में उत्तर प्रदेश ने यह लक्ष्य 26 ओवर में हासिल कर लिया जिसके लिये कर्ण शर्मा ने 44 रन बनाये। 

Vijay Hazare Trophy 2021-22 Group Plate 12 DEC Matches And Results

त्रिपुरा ने विजय हजारे ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच में नगालैंड को 10 विकेट से हराकर राष्ट्रीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की जबकि मेघालय ने भी मिजोरम की चुनौती को पस्त करते हुए लगातार चौथी जीत अपने नाम की। त्रिपुरा के लिये अनुभवी एम मुरासिंह ने शानदार प्रदर्शन किया जिनके पांच विकेट से टीम ने नगालैंड को 14 ओवर में 48 रन पर समेट दिया। त्रिपुरा ने 10.1 ओवर में जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट 2.739 कर दिया जो मेघालय के 1.475 से काफी आगे है। मे

घालय के कप्तान और विकेटकीपर पुनीत बिष्ट ने 142 रन (129 गेंद, 20 चौके और एक छक्के) से अपनी टीम को 49 ओवर में 237 रन बनाने में मदद की। इसके जवाब में मिजोरम के कप्तान और विकेटकीपर उदय कौल ने 109 (123 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) की पारी खेली लेकिन यह भी उन्हें जीत दिलाने के लिये काफी नहीं रही और टीम 19 रन से हार गयी। 

मेघालय और त्रिपुरा के बीच मंगलवार को होने वाले मुकाबले से पता चलेगा कि कौन सी टीम अगले चरण के लिये क्वालीफाई करेगी। 

अन्य मैचों में अरूणाचल प्रदेश को मणिपुर से आठ विकेट से जबकि सिक्किम को बिहार से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement