SA20: T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है और अक्सर गेंदबाजों की धुनाई होती है। कई बार तो बल्लेबाज इतना लंबा छक्का जड़ देता है कि गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरती है और गेंदबाज के हौसले पस्त हो जाते हैं। ऐसा ही देखना को मिला साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में। डरबन सुपर जायंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेले गए SA20 लीग के 8वें मुकाबले में एक बल्लेबाज ने इतना लंबा छक्का जड़ा कि गेंद स्टेडियम के बाहर ही चली गई। ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर सड़क पर जाकर गिरी। इसके बाद एक फैन गेंद को उठाकर चला गया। इस गगनचुंबी छक्के का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डरबन के किंग्समीड में खेले गए इस मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए लेउस डु प्लूय ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। डरबन सुपर जायंट्स की ओर से सुब्रायेन, क्रिस वोक्स और कप्तान केशव महाराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
क्लासेन ने जड़ा गगनचुंबी सिक्स
जोबर्ग सुपर किंग्स के 169 रनों का पीछा करने उतरी डरबन टीम का आगाज कुछ खास नहीं रहा। टीम ने 25 रन के स्कोर पर ही सलामी जोड़ी का विकेट खो दिया। इसके बाद क्विंटन डिकॉक ने एक छोर पर मोर्चा संभाला लेकिन दूसरे छोर से विकेट का गिरना जारी रहा। डरबन के 51 रन तक 4 विकेट गिर चुके थे और फिर क्विंटन का साथ देने के लिए धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी करने मैदान में आए।
वायरल हो रहा वीडियो
क्विंटन और क्लासेन ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाने का काम किया। इस दौरान हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 10वें ओवर में इतना लंबा छ्क्का आया कि हर कोई हैरान रह गया। तबरेज शम्सी के इस ओवर की 5वीं गेंद पर क्लासेन ने इतना लंबा छक्का जड़ा कि गेंद ने स्टेडियम को ही लांघ दिया। क्लासेन के इस शॉट में इतनी जान थी कि गेंद स्टेडियम के छत पर टप्पा खाने के बाद सड़क पर चली गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक फैन ने गेंद को उठाया और आराम से चलता बना। अब इस छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है।
क्विंटन ने जड़ा अर्धशतक
हेनरिक क्लासेन और क्विंटन के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद 12वें ओवर में क्लासेन के विकेट के साथ ही टीम प्रेशर में आ गई और फिर पूरी टीम 18 ओवर में 141 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह जोबर्ग सुपर किंग्स ने 28 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
IND vs IRE: आयरलैंड का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
सभी टीमों के स्क्वॉड का हो गया ऐलान, जानें किसके हाथ में टीम इंडिया की कमान