Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: एक ओवर में 26 लुटाने वाले खिलाड़ी को वेंकटेश अय्यर ने किया सपोर्ट, कहा-खेल में ऐसा...

IPL 2023: एक ओवर में 26 लुटाने वाले खिलाड़ी को वेंकटेश अय्यर ने किया सपोर्ट, कहा-खेल में ऐसा...

केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक ओवर में 26 रन लुटा दिए। अब इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने उन्हें सपोर्ट किया है।

Written By: Govind Singh
Published : May 12, 2023 14:46 IST, Updated : May 12, 2023 14:46 IST
Venkatesh Iyer
Image Source : IPL Venkatesh Iyer

केकेआर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केकेार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को 150 रनों का टारगेट दिया, जिसे राजस्थान की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पहला ओवर किया, जिसमें 26 रन लुटा दिए। अब वेंकटेश अय्यर ने उनके लिए बड़ा बयान दिया है। 

वेंकटेश अय्यर ने कही ये बात 

वेंकटेश अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान पहला ओवर करने के कप्तान नितीश राणा के फैसले का बचाव किया। केकेआर को केवल 149 रन का बचाव करना था और ऐसे में नितीश ने खुद पहला ओवर किया। यशस्वी जायसवाल ने इस ओवर में 26 रन बटोरे। मैच के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल क्रीज पर था और नितीश राणा ऑफ स्पिनर हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि यह गलत फैसला था।

विकेट मिलने से बदल सकता था नतीजा 

नितीश राणा का यह फैसला टीम पर भारी पड़ गया लेकिन वेंकटेश ने कहा कि अगर उन्हें इस ओवर में विकेट मिल जाता तो नतीजा कुछ और हो सकता था। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि वह गेंदबाजी करने में सक्षम है। उन्होंने अपने करियर में कई बार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं। उनका यह फैसला हमारी टीम के पक्ष में नहीं रहा लेकिन अगर उन्होंने जायसवाल का विकेट हासिल कर लिया होता तो यह कप्तान का ‘मास्टरस्ट्रोक’ होता। 

वेंकटेश अय्यर ने आगे बोलते हुए कहा कि खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं। विकेट थोड़ा धीमा था और हम नई गेंद से स्पिनरों के जरिए इसका फायदा उठाना चाहते थे। ऐसा नहीं हो पाया लेकिन राणा अविश्वसनीय गेंदबाज है। जब भी उसने किफायती गेंदबाजी की तब विकेट भी लिए। एक मैच से वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाता।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement