Wednesday, March 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: पांच मुकाबलों में कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज, हर मैच में दिखा इस खिलाड़ी का जलवा

IND vs ENG: पांच मुकाबलों में कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज, हर मैच में दिखा इस खिलाड़ी का जलवा

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज में वरुण चक्रवर्ती सबसे बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। हर मुकाबले में उन्होंने काफी कम रन देकर विकेट चटकाने का काम किया है। इसका इनाम भी उन्हें मिला है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 03, 2025 7:17 IST, Updated : Feb 03, 2025 7:17 IST
Varun Chakravarthy
Image Source : GETTY वरुण चक्रवर्ती

Varun Chakravarthy Player of the Series: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हुई है। जो खिलाड़ी ​भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जूझ रहे थे, उन्होंने शानदार खेल दिखाकर अपनी जगह पक्की कर ली है। सीरीज में वैसे तो कुछ एक खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा, लेकिन एक खिलाड़ी, जो पूरी सीरीज में छाया रहा, उसे ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया है। हम बात कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती की। जो इस सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए हैं। पांच मैचों की सीरीज के सारे मैच वरुण चक्रवर्ती ने खेले और हर मैच में विकेट भी निकाले। इंग्लैंड की शुरुआत चाहे जैसी भी रही हो, लेकिन जैसे ही वरुण चक्रवर्ती मोर्चे पर आए, इंग्लैंड के लिए संकट की घड़ी जैसे शुरू हो जा रही थी। मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपने दिल की बात भी बताई। 

वरुण चक्रवर्ती ने पूरी सीरीज में चटकाए 14 विकेट 

वरुण चक्रवर्ती ने पांच मैचों की इस सीरीज में कुल 14 विकेट अपने नाम ​करने में सफलता हासिल की। मजे की बात ये भी है कि वरुण चक्रवर्ती ने अपना ही रिकॉर्ड धवस्त कर दिया है। इससे पहले वरुण चक्रवर्ती ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 12 विकेट लिए थे। अब उनकी संख्या बढ़कर 14 तक जा पहुंची है। वरुण चक्रवर्ती अब एक टी20 सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो वे अभी भी वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के नाम है। उन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए थे। 

प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने पर क्या बोले वरुण 

प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि वे अपनी ​फील्डिंग पर भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बात से खुश हैं कि उनकी ​फील्डिंग की भी तारीफ हो रही है। उन्होंने बताया​ कि पूरी टीम फील्डिंग की काफी प्रैक्टिस कर रही है और वे खुद भी अपने कोच के साथ इसको लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। गेंदबाजी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में वरुण ने कहा कि ये उनकी अ​ब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है, हालांकि अभी भी इसमें काफी सुधार की गुंजाइश है। वरुण बोले कि उन्होंने इंग्लैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया, क्योंकि ये एक बेहतरीन टीम है। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड के अवार्ड को उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ ही माता पिता को भी समर्पित किया। साथ ही वे अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम लेना भी नहीं भूले, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया और सही समय पर गेंदबाजी पर लाने के लिए धन्यवाद भी दिया। 

हर मैच में विकेट लेकर गए वरुण चक्रवर्ती 

इस बीच अगर वरुण चक्रवर्ती के इस सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले से ही उन्होंने जलवा बिखेरना शुरू कर दिया था। पहले मैच में उन्होंने केवल 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में वरुण ने 38 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। वहीं राजकोट के मुका​बले में वे और भी ज्यादा घातक हो गए और 24 रन देकर 5 ​इंग्लैंड के बल्ले​बाजों को पवेलियन की राह दिखाई। पुणे के चौथे मैच में उन्होंने 28 रन देकर 2 शिकार किए, आखिरी मैच में उन्होंने 25 देकर फिर दो विकेट अपने नाम किए। इस तरह से पूरी सीरीज के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बीच वरुण का खौफ बना रहा। 

यह भी पढ़ें 

अभिषेक शर्मा ने एक ही मैच में ध्वस्त किए इतने कीर्तिमान, इंग्लैंड के खिलाफ धाकड़ खेल दिखाकर छा गए

IND v ENG: इंग्लैंड 97 रन पर ढेर, भारत ने दूसरी सबसे बड़ी जीत के साथ सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement