Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR के खिलाड़ी ने गेंद से बरपाया कहर, आधी टीम को अकेले निपटाया, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

KKR के खिलाड़ी ने गेंद से बरपाया कहर, आधी टीम को अकेले निपटाया, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोका दावा

KKR के धाकड़ गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में गेंद से धमाका कर दिया। KKR के गेंदबाज ने अकेले दम पर आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 09, 2025 14:10 IST, Updated : Jan 09, 2025 14:16 IST
Varun Chakaravarthy
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

नए साल का आगाज हो चुका है। इस साल टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है जिसका आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड का T20I और वनडे सीरीज का सामना करेगी। ऐसे में सभी खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया में जगह पाने के लिए होड़ मची हुई है। इस बीच घरेलू क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ खिलाड़ी ने गेंद से कहर बरपाते हुए इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा ठोक दिया है। ये खिलाड़ी है वरुण चक्रवर्ती जो IPL में कोलकाता के लिए खेलता है लेकिन भारतीय घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा कारनामा कर दिया है।

राजस्थान की आधी टीम को किया चलता

विजय हजारे ट्रॉफी में आज से नॉकआउट राउंड का आगाज हो गया है। राजस्थान और तमिलनाडु के बीच टूर्नामेंट का दूसरा प्रीलिमनरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम का शानदार आगाज हुआ लेकिन फिर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगा दिया। चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण राजस्थान की टीम सिर्फ 267 रनों पर ढेर हो गई। 

मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने अकेले ही राजस्थान की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 52 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इस तरह स्पिन गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना मजबूत दावा ठोक दिया। उनका ये प्रदर्शन ऐसे वक्त आया है जब सिलेक्टर्स इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम चुनेंगे।

वनडे में जल्द हो सकता है डेब्यू 

बता दें, 11 जनवरी को सेलेक्टर्स और कोच-रोहित की मीटिंग होने की उम्मीद है जिसके बाद टीम का ऐलान हो सकता है। इस मीटिंग में वरुण चक्रवर्ती के नाम पर भी चर्चा हो सकती है क्योंकि कुलदीप यादव की फिटनेस पर संशय है। विजय हजारे ट्रॉफी में वरुण की फॉर्म पर नजर डालें तो वह अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट अपनी झोली में कर चुके हैं। ऐसे में चक्रवर्ती के इस प्रदर्शन को सिलेक्टर्स बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहेंगे। टीम इंडिया के लिए 13 T20I मैच खेल चुके वरुण को वनडे में डेब्यू का इंतजार है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement