Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वरुण चक्रवर्ती के पास अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, सिर्फ इतने विकेट लेते ही कर देंगे कमाल

वरुण चक्रवर्ती के पास अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, सिर्फ इतने विकेट लेते ही कर देंगे कमाल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की गेंदों का कमाल देखने को मिला है, जो अब तक 8 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं चक्रवर्ती के पास अब अश्विन और बिश्नोई का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Updated on: November 13, 2024 11:38 IST
Varun Chakaravarthy- India TV Hindi
Image Source : AP वरुण चक्रवर्ती सिर्फ 2 विकेट दूर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 सीरीज के अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने पहले मैच को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 61 रनों से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब इस सीरीज का तीसरा मैच में सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। अब तक इस सीरीज में किसी एक गेंदबाज का दोनों ही मुकाबलों में दबदबा देखने को मिला है तो वह भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं जिन्होंने पहले मुकाबले में जहां तीन विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं दूसरे मुकाबले में वह पंजा खोलने में कामयाब रहे। अब वरुण के पास अगले 2 मैचों में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

वरुण 2 विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास

भारतीय टीम की तरफ से अब तक एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम संयुक्त रूप से है, जिसमें अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2015-16 में खेली गई टी20 सीरीज में 3.88 के औसत से 9 विकेट हासिल किए थे, इसके अलावा रवि बिश्नोई ने साल 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 18.22 के औसत से 9 विकेट लिए थे। वहीं वरुण चक्रवर्ती को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीरीज के 2 मैचों में 5.25 के औसत से 8 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें यदि वह सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों में 2 और विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने के साथ इतिहास रच देंगे।

भारतीय टीम का अब तक ऐसा रहा सुपरस्पोर्ट पार्क में रिकॉर्ड

चार मैचों की इस टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा जहां पर टीम इंडिया ने अपना पिछला मैच साल 2018 में खेला था, जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे और मेजबान अफ्रीका ने इस टारगेट को 18.4 ओवर्स में चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया था। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या इकलौते प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ी थे जो अभी इस सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। यदि भारतीय टीम तीसरे मुकाबले को जीतने में कामयाब होती है तो वह सीरीज हार के खतरे को खत्म कर देगी। इस साल अब तक टीम इंडिया का इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें

टी20 सीरीज के बीच स्क्वाड में हुआ बदलाव, मैच विनर गेंदबाज की हुई वापसी

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका ने लिया बड़ा फैसला, बढ़ गई टीम इंडिया की टेंशन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement