Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वरुण चक्रवर्ती ने ICC Rankings में मचाया तहलका, लगाई 100 से अधिक स्थानों की छलांग; पहुंचे इस नंबर पर

वरुण चक्रवर्ती ने ICC Rankings में मचाया तहलका, लगाई 100 से अधिक स्थानों की छलांग; पहुंचे इस नंबर पर

ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सीधे 110 स्थानों की छलांग लगाई है। वरुण का साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले 2 मैचों में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 13, 2024 14:26 IST, Updated : Nov 13, 2024 14:26 IST
varun chakravarthy
Image Source : AP वरुण चक्रवर्ती ने लेटेस्ट आईसीसी टी20 रैंकिंग में लगाई सीधे 110 स्थानों की छलांग।

आईसीसी की तरफ से 13 नवंबर को लेटेस्ट रैंकिंग को जारी किया कर दिया गया है, जिसमें इस बार सबसे ज्यादा बदलाव टी20 रैंकिंग में देखने को मिला है। टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में जहां अधिक बदलाव देखने को भले ही नहीं मिला लेकिन दूसरे कई प्लेयर्स ने काफी लंबी छलांग जरूर लगाई है, जिसमें इस मामले में सबसे आगे टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं जिन्होंने सीधे 110 स्थानों की छलांग लगाते हुए तहलका मचा दिया है। वरुण का साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने अब तक 8 विकेट अपने नाम किए हैं।

हार्दिक के बराबर पहुंचे वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने जबसे टीम इंडिया में फिर से वापसी की है उसके बाद से उनका लगातार गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उन्होंने इसे जारी रखा हुआ है। वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 110 स्थानों की छलांग लगाने के साथ सीधे संयुक्त रूप से हार्दिक पांड्या के साथ 64वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वरुण चक्रवर्ती के रेटिंग प्वाइंट 459 हैं। अभी उनके पास अपनी इस रैंकिंग में और सुधार करने का शानदार मौका है क्योंकि टीम इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के 2 और मुकाबले खेलने बाकी हैं।

रवि बिश्नोई ने भी लगाई एक स्थान की छलांग

टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया है और इसके चलते वह भी लेटेस्ट आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाने में कामयाब हुए हैं। बिश्नोई अब 7वें नंबर पर काबिज हैं, जिसमें उनके रेटिंग प्वाइंट 666 हैं। वहीं अभी आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर इंग्लैंड टीम के लेग स्पिनर आदिल रशीद का कब्जा है जो 725 रेटिंग प्वाइंट के साथ इस स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा ने भी चार स्थानों की छलांग लगाने के साथ अब सीधे चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें

शाहीन अफरीदी का जलवा, आईसीसी रैंकिंग में बन बैठे नंबर वन गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह को बिना खेले फायदा

पाकिस्तान हो जाएगा बर्बाद, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ये रुख बिगाड़ सकता है खेल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement