Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी पर खेल सकती है बड़ा दांव, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

राजस्थान रॉयल्स इस खिलाड़ी पर खेल सकती है बड़ा दांव, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

राजस्थान रॉयल्स के पास इस साल के आईपीएल में जॉस बटलर नहीं हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के साथ वैभव सूर्यवंशी पारी का आगाज कर सकते हैं। वैभव की उम्र अभी केवल 13 साल है, लेकिन वे विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 18, 2025 16:40 IST, Updated : Mar 18, 2025 16:40 IST
vaibhav suryavanshi
Image Source : AP वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड पर अगर नजर डालें तो इसमें दो खिलाड़ियों की कमी महसूस होती है। पहले तो सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और दूसरे हैं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट। साल 2024 के आईपीएल में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स कई सारे मैच जिताए थे, लेकिन इस बार वे इस टीम के साथ नहीं हैं। लेकिन क्या इनके जाने से टीम कमजोर हो गई है। इस बारे में अभी कहना मुश्किल है। इस बीच टीम एक बिल्कुल नए खिलाड़ी पर दांव खेलने जा रही है। वैसे तो इस खिलाड़ी के पास अनुभव ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर ये खिलाड़ी चल गया तो फिर टीम को जीत दिलाने से भी पीछे नहीं हटेगा। 

अभी केवल 13 साल के हैं वैभव सूर्यवंशी

हम बात कर रहे हैं वैभव सूर्यवंशी की। वैभव अभी केवल 13 साल के ही हैं। यानी जब आईपीएल का पहला सीजन खेला गया था, तब उनका जन्म भी नहीं हुआ था। लेकिन अब वैभव आईपीएल में अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी का नाम जब नीलामी में पुकारा गया तो कई टीमों ने उन पर बोली लगाई, लेकिन आखिर में बाजी मारी राजस्थान रॉयल्स ने। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में अपने पाले में कर लिया है। लेकिन वैभव की असली परीक्षा तो अब होगी। जब वे आईपीएल में खेलने के लिए उतरेंगे, जहां दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी उनके सामने होंगे। 

वैभव के पास अभी नहीं है ज्यादा अनुभव

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक पांच प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, इसमें वे 100 रन बना चुके हैं। लिस्ट एक के 6 मैच वैभव ने खेले हैं और इसमें उनके नाम 132 रन दर्ज हैं। टी20 में अब तक वैभव ने एक ही मैच खेला है और उसमें उन्होंने 13 रन बनाए थे। ये आंकड़े तो बहुत अच्छे नजर नहीं आते, लेकिन जिन्होंने भी वैभव को खेलते हुए देखा है, वे उनके विस्फोटक अंदाज के कायल हैं। 

यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं वैभव सूर्यवंशी

आमतौर पर वैभव सूर्यवंशी ओपनर हैं। यानी वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। जॉस बटलर के जाने से वैसे भी सलामी बल्लेबाज की जगह राजस्थान में खाली हुई है। वैसे तो संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल भी ओपन कर सकते हैं, लेकिन इससे टीम के मिडल आर्डर पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में अगर वैभव को ओपनर के तौर पर ही मौका दिया जाए तो बेहतर होगा। वैभव सूर्यवंशी पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाने के लिए जाने जाते हैं। अगर कुछ ही मैचों में उनका बल्ला चल गया तो वे टीम को जीत के मुहाने पर तो पहुंचा ही देंगे। 

यह भी पढ़ें

आईपीएल में केवल 4 ही गेंदबाज कर पाए हैं ये कारनामा, तीन भारतीय भी शामिल

आईपीएल 2025 से पहले संजू सैमसन को लेकर सस्पेंस, राजस्थान रॉयल्स के कैंप में पहुंचे कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement