Highlights
- ख्वाजा एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी हैं।
- ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले एशियाई मूल के खिलाड़ी भी बन गए हैं
सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में चौथे दिन उस्मान ख्वाजा ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए शानदार शतक जड़ दिया। ख्वाजा ने 129 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का 9वां और इस मैच में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी उनके बल्ले से 137 रनों की पारी निकली थी। यही नहीं, सैकड़ा जड़ते ही उस्मान ख्वाजा किसी एक एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले 9वें और ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी बन गए।
एशेज टेस्ट की प्रत्येक पारी में शतक
वॉरेन बार्डस्ले (ऑस्ट्रेलिया)
हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)
वैली हैमंड (इंग्लैंड)
डेनिस कॉम्पटन (इंग्लैंड)
आर्थर मॉरिस (ऑस्ट्रेलिया)
स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
गौरतलब है कि उस्मान ख्वाजा 2019 में रोहित शर्मा के बाद एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। वहीं, ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले एशियाई मूल के खिलाड़ी भी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में एशियाई मूल के खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक
8 - उस्मान ख्वाजा
6 - सचिन तेंदुलकर/विराट कोहली
5 - सुनील गावस्कर
4 - कॉलिन काउड्रे/वीवीएस लक्ष्मण