Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. उस्मान ख्वाजा 22 साल बाद ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, शतक लगाकर किया ये कारनामा

उस्मान ख्वाजा 22 साल बाद ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, शतक लगाकर किया ये कारनामा

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने श्रीलंका दौरे का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है, जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन उन्हीं कंगारू टीम के नाम रहा, जिसमें उस्मान ख्वाजा के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली। ख्वाजा ने अपने इस शतक के साथ एक बड़ा कारनामा भी किया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 29, 2025 22:43 IST, Updated : Jan 29, 2025 22:43 IST
Usman Khawaja
Image Source : GETTY उस्मान ख्वाजा: शतक लगाकर किया बड़ा कारनामा।

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज 29 जनवरी से गॉल के मैदान पर हो गया। इस मैच के पहले दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा जिसमें उन्होंने 81.1 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने पर इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ 104 और उस्मान ख्वाजा 147 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस्मान ख्वाजा टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे समय के बाद शतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा भी किया है।

उस्मान ख्वाजा 22 साल बाद ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

गॉल में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ उस्मान ख्वाजा अब 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतकीय पारी खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उस्मान ने ये शतकीय पारी 38 साल 42 दिन की उम्र में खेली। उस्मान ख्वाजा से पहले ये कारनामा साल 2003 में स्टीव वॉ ने शतकीय पारी खेलते हुए किया था। उस्मान ने गॉल टेस्ट मैच में अब तक 210 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्के के दम पर 147 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा अब श्रीलंका के खिलाफ उसी के घर पर सबसे अधिक उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिसमें उन्होंने यूनिस खान के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने साल 2015 में पल्लेकेले में खेले गए टेस्ट मैच में 37 साल 215 दिन की उम्र में शतकीय पारी खेली थी।

जस्टिन लैंगर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के पास गॉल टेस्ट मैच में अपनी टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। ऑस्ट्रेलिया के किसी भी ओपनिंग बल्लेबाज का अब तक श्रीलंका में सबसे ज्यादा निजी स्कोर का रिकॉर्ड जस्टिन लैंगर के नाम पर है, जिन्होंने साल 2004 में कोलंबो टेस्ट में 166 रनों की पारी खेली थी ऐसे में ख्वाजा दूसरे दिन के खेल में 20 रन और जोड़ने में कामयाब होते हैं तो इस वह इस कीर्तिमान को ध्वस्त करने में कामयाब हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें

उस्मान ख्वाजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल किया नया मुकाम, बाबर आजम देखते ही रह गए

ICC रैंकिंग में बड़ा भूचाल, वरुण चक्रवर्ती ने लगाई जबरदस्त छलांग, अंग्रेज बॉलर ने छीना नंबर-1 का ताज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement