Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. USA vs SA Pitch Report: सुपर 8 के पहले मैच में ऐसी होगी पिच, जानें किसका होगा दबदबा

USA vs SA Pitch Report: सुपर 8 के पहले मैच में ऐसी होगी पिच, जानें किसका होगा दबदबा

USA vs SA Pitch Report: अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का पहला मैच खेला जाना है। इस मैच का आयोजन सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में किया जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jun 18, 2024 23:47 IST, Updated : Jun 18, 2024 23:47 IST
USA vs SA Pitch Report
Image Source : GETTY USA vs SA Pitch Report

USA vs SA Pitch Report: अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर आठ स्टेज का शुरुआती मैच खेला जाना है। दोनों टीमें क्रिकेट इतिहास में पहली बार भिड़ रही हैं। यह मैच 19 जून को नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाला है। साउथ अफ्रीकी टीम काफी आत्मविश्वास के साथ उतरेगी, क्योंकि उसने ग्रुप डी के अपने सभी मैच जीते हैं, हालांकि अंतिम कुछ मैच काफी कड़े साबित हुए हैं। टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई है। ऐसे में वह सुपर 8 में ऐसी गलतियां नहीं करेंगे। साउथ अफ्रीका के साथ सुपर 8 ग्रुप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम भी है। ऐसे में वह जीत के साथ सुपर 8 राउंड की शुरुआत करना चाहेंगे। ताकि आने वाले मैचों में उन्हें कम दिक्कत हो।

अमेरिका के लिए शानदार रहा वर्ल्ड कप

वहीं दूसरी ओर अमेरिका के लिए अब तक का वर्ल्ड कप सफर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने ग्रुप की सभी अन्य टीमों को हैरान कर दिया। अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की, इसके अलावा उन्होंने कनाडा को अपने पहले मुकाबले में हराया। वहीं टीम इंडिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार था। वहीं आयरलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला मैच बारिश के कारण रद हो गया। जिसके कारण उन्होंने इस मैच को खेले बिना ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली। अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। ऐसे में आइए इस मैच की पिच रिपोर्ट पर नजर डालें।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम कई अन्य मैदानों की तुलना में बल्लेबाजी के लिए बेहतर साबित हुआ है, जहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है। यहां चार मैच खेले गए हैं, जिसमें बारिश से बाधित और बिना किसी रुकावट के मैच खेले गए हैं, जिसमें औसत स्कोरिंग दर 8.17 रन प्रति ओवर है। इस मैच में स्पिनरों के पास प्रभाव डालने का पर्याप्त अवसर है, क्योंकि यहां लगातार क्रॉस-विंड बहती रहती है।

दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड

अमेरिका: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स (उप-कप्तान), एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नितीश कुमार, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। रिजर्व खिलाड़ी: गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिस्डेल, यासिर मोहम्मद।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी।

यह भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी गेम्स में जीता गोल्ड, लगाया 85.97 मीटर का बेस्ट थ्रो

टी20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही रिटायर हो जाएगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, करियर पर लगा है एक बड़ा दाग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement