Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप 2024 का हुआ ऐतिहासिक आगाज, दोनों टीमों ने मिलकर बना दिए पहले मैच में इतने रन

T20 वर्ल्ड कप 2024 का हुआ ऐतिहासिक आगाज, दोनों टीमों ने मिलकर बना दिए पहले मैच में इतने रन

T20 World Cup 2024: अमेरिका और कनाडा के बीच खेले डलास के ग्राउंड पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में कुल 391 रन बने। इसी के साथ ये मुकाबला वर्ल्ड कप के इतिहास में एक स्पेशल लिस्ट में भी शामिल हो गया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Jun 02, 2024 17:22 IST, Updated : Jun 02, 2024 17:26 IST
USA vs Canada
Image Source : AP अमेरिका बनाम कनाडा टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से देखने को मिला, जिसमें मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेले गए पहला ही मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। डलास के स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं अमेरिका की टीम ने इस टारगेट को अरोन जोंस की शानदार 94 रनों की नाबाद पारी के दम पर 17.4 ओवर्स में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 391 रन बनाए जो टी20 वर्ल्ड कप में एक स्पेशल लिस्ट का भी हिस्सा बन गया है।

पहले ही मैच में बना बड़ा रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साल 2016 में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच के नाम है, जिसमें दोनों टीमों ने मिलकर कुल 459 रन बनाए थे। वहीं अमेरिका और कनाडा के बीच हुए मैच में कुल 391 रन बने जिसके बाद ये मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में एक मैच में बने सबसे ज्यादा रनों के मामले में चौथे स्थान पर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साल भारत बनाम इंग्लैंड का मुकाबला है जो साल 2007 में डरबन के मैदान पर खेला गया था, जिसमें कुल 213 रन बने थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साल 2007 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मुकाबला है जिसमें कुल 413 रन बने थे।

अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में चेज किया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

अमेरिका की टीम ने इस मुकाबले में जीत के साथ एक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम है जिन्होंने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में 230 रनों के टारगेट का पीछा किया था। वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रनों के टारगेट का पीछा किया था।

ये भी पढ़ें

'हम भारत या पाकिस्तान से...', T20 वर्ल्ड कप में पहला मैच जीतते ही अमेरिकी कैप्टन ने भरी हुंकार

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार भिड़ेंगी ये दो टीमें, जानें कब, कहा और कैसे देखें Live

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement