Highlights
- उन्मुक्त के बीबीएल खेलने की पुष्टि फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स ने की है
- उन्मुक्त ने होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया
भारत को 2012 में अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद अब ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिश बैश में खेलते दिखाई देंगे। इसी के साथ वह इस विदेशी लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। उन्मुक्त के बीबीएल खेलने की पुष्टि खुद फ्रेंचाइजी मेलबर्न रेनेगेड्स ने की है।
दायें हाथ के 28 साल के बल्लेबाज ने बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ पदार्पण किया। रेनेगेड्स ने टीम की जर्सी में उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘ नया रंग आप पर जच रहा है उन्मुक्त चंद।’’
सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट: प्रणय दूसरे दौर में पहुंचे, समीर चोटिल होकर हुए बाहर
बता दें, पहले मैच में उन्मुक्त अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्मुक्त को पवेलियन का रास्ता संदीप लामिछाने ने आउट कर दिखाया।
उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप जीता था। उन्होंने पिछले साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, जिससे वह विदेशों में लीग खेलने के योग्य हो गए।
अंडर -19 विश्व कप की सफलता के बाद उन्होंने भारत ए टीम का भी नेतृत्व किया, लेकिन कभी सीनियर टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
(With PTI Inputs)