Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ‘क्रिकेट के भगवान’ ने वर्ल्ड चैंपियन लड़कियों को किया सलाम, कहा- आपने दिखाए जीत के नए सपने

‘क्रिकेट के भगवान’ ने वर्ल्ड चैंपियन लड़कियों को किया सलाम, कहा- आपने दिखाए जीत के नए सपने

साउथ अफ्रीका में अंडर19 टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय महिला टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने दिल को छू लेने वाली बातें कही।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: February 01, 2023 21:36 IST
Sachin Tendulkar felicitates India under19 women's team on...- India TV Hindi
Image Source : PTI Sachin Tendulkar felicitates India under19 women's team on winning the T20 World Cup

भारतीय टीम ने2007 में साउथ अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। ठीक उसी तरह, 16 साल बाद, साउथ अफ्रीका की उसी जमीन पर महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन खेला गया। इस ग्लोबल टूर्नामेंट को भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में जीतकर एकबार फिर से इतिहास रच दिया। यह बड़ी कामयाबी थी, तो सम्मान भी बड़ा होना चाहिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेफाली वर्मा की युवा शेरनियों को भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच के शुरू होने से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया। भारत की इन विश्व विजेता लड़कियों को सम्मानित करने के लिए वहां कोई और नहीं, खुद क्रिकेट के भगवान उपस्थित हुए।     

सचिन ने अंडर-19 महिला टीम को बताया नए सपनों की जननी

दुनिया के महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को सम्मानित करते कहा कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। तेंदुलकर ने इस सम्मान समारोह में कहा, ‘‘मैं आपको शानदार उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं। पूरा देश आने वाले वर्षों में इस जीत का जश्न मनाएगा।’’‘

मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ‘‘मेरे क्रिकेट सपने की शुरुआत भारतीय टीम के 1983 में विश्व कप विजेता बनने से शुरू हुई थी। आपने भी कई नये सपनों को जन्म दिया है। यह शानदार उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘‘इस विश्व कप को जीतकर आपने भारत की युवा लड़कियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना दिया है।’’

सचिन ने की महिला-पुरुष के लिए समान अवसर की वकालत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल (वुमेंस प्रीमियर लीग) की शुरुआत सबसे बड़ी चीज होने जा रही है। मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए समानता में विश्वास करता हूं। खेलों में ही नहीं बल्कि हर जगह दोनों के पास समान अवसर होना चाहिए।’’

महिला क्रिकेट के विकास में योगदान के लिए सचिन ने की बीसीसीआई की सराहना

Sachin Tendulkar felicitates India under19 women's team on winning the T20 World Cup

Image Source : PTI
Sachin Tendulkar felicitates India under19 women's team on winning the T20 World Cup

तेंदुलकर ने महिला क्रिकेट के विकास के लिए लगातार हो रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बीसीसीआई की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई और उसके अधिकारियों ने महिला क्रिकेट को बेहतर बनाने में काफी योगदान दिया है। मुझे लगता है कि यह एक संकेत है कि हम भविष्य में यकीनन अच्छा करेंगे।

अंडर-19 भारतीय महिला टीम को मिला पांच करोड़ रुपए का चेक

India under19 women's team felicitated on winning the T20 World Cup

Image Source : PTI
India under19 women's team felicitated on winning the T20 World Cup

इस मौके पर विश्व चैंपियन अंडर-19 महिला टीम को पांच करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया जिसकी घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले की थी। इस सम्मान समारोह में जय शाह, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार भी शामिल थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement