Umpire Richard Kettleborough: वर्ल्ड कप 2023 का 17वें मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। हालांकि उनके इस शतक पर काफी विवाद भी हो रहा है। विराट के शतक से ठीक पहले अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने एक ऐसा फैसला सुनाया जिसने सभी को हैरान कर दिया।
क्या अंपायर ने दिया गलत फैसला?
विराट कोहली ने इस मैच में 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान विराट कोहली 97 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को जीत के लिए 2 और उन्हें शतक बनाने के लिए तीन रनों की जरूरत थी। तभी स्पिनर नासुम अहमद ने विराट कोहली के खिलाफ गेंद को लेग स्टंप के बाहर फेंक दिया। लेकिन अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने लेग स्टंप की बाहर जाती बॉल को वाइड नहीं दिया। उनके इस फैसले पर अब बवाल मच रहा है।
वाइड बॉल के लिए आईसीसी का नियम
केटलबोरो को इसलिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कई लोगों का मानना है कि विराट का शतक करवाने के लिए उन्होंने गेंद को वाइड नहीं दिया। लेकिन एमसीसी के वाइड बॉल नियम 22.1.2 के मुताबिक गेंद को वाइड तब करार दिया जाएगा जब वह बल्लेबाज की रीच से बाहर हो। अगर बल्लेबाज नॉर्मल क्रिकेटिंग शॉट लगा सकता है तो उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया जाएगा। विराट की बात करें तो वह लेग स्टंप पर खड़े थे और जब गेंद फेंकी गई तो वह ऑफ स्टंप की ओर बढ़ गए थे, जिसके चलते अंपायर ने इसे वाइड करार नहीं दिया। अगर विराट अपने स्टांस पर खड़े होते तो गेंद उनके पैड पर आकर टकराती, ऐसे में केटलबोरो का ये फैसला सही था।
ये भी पढ़ें
क्या वर्ल्ड कप में आगे नहीं खेल पाएंगे हार्दिक पांड्या? कप्तान रोहित ने दिया ये बड़ा अपडेट
मैच जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, इस प्लेयर की तारीफ में कही ये बड़ी बात