IND vs AUS: भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस कदर डंडे उखाड़े की आखिरी के 6 विकेट महज 11 रनों में ही चले गए। एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 186 रन पर चार विकेट। उसके बाद अश्विन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट कर पांचवीं सफलता दिलाई। उसके बाद वहां से शुरू हुआ उमेश यादव का शो। उन्होंने मिचेल स्टार्क का डंडा उखाड़ा और उसके बाद टॉड मर्फी को भी डक पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले बल्लेबाजी में भी उन्होंने 17 रनों की अहम पारी खेली थी और भारत का स्कोर 109 तक पहुंचाया था। इस शानदार गेंदबाजी से उमेश यादव अब कपिल देव और जहीर खान जैसे गेंदबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
दरअसल मिचेल स्टार्क का विकेट लेते ही उमेश यादव ने भारतीय सरजमीं पर अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे। ऐसा करने वाले वह पांचवें पेसर बने। उनसे पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और ईशांत शर्मा ही सिर्फ ऐसा कर पाए थे। उमेश यादव ने अपने 55वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। उनके नाम टेस्ट करियर में कुल 168 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 6 नवंबर 2011 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पिछले 11 साल के ज्यादा के समय में कई बार वह टीम से अंदर-बाहर हुए लेकिन भारत में जहां स्पिनर्स हावी रहते हैं वहां यह कारनामा करना उनके लिए शानदार उपलब्धि है।
भारत में 100 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर
- 219: कपिल देव
- 108: जवागल श्रीनाथ
- 104: जहीर खान
- 104: ईशांत शर्मा
- 101: उमेश यादव
उमेश यादव ने इस पारी में सिर्फ 5 ओवर फेंके और 12 रन देकर ही उन्हें तीन सफलताएं मिलीं। इस मैच में उन्हें मोहम्मद शमी की जगह मौका मिला जिन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते रेस्ट दिया गया था। खास बात यह भी है कि अभी पिछले हफ्ते 23 फरवरी को ही उमेश के पिता जी का निधन हुआ था। आज एक हफ्ते के अंदर उनका यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह कितने प्रोफेशनल और मैच्योर क्रिकेटर हैं। उन्होंने इंदौर टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह मिचेल स्टार्क का डंडा उखाड़ा उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर टूटी थी और देखते ही देखते 11 रन के अंदर पूरी टीम सिमट गई।