Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 World Cup 2024: इन प्लेयर्स ने 5वें विकेट के लिए कर दी सबसे बड़ी साझेदारी, भारत को फाइनल में पहुंचाकर लिया दम

U19 World Cup 2024: इन प्लेयर्स ने 5वें विकेट के लिए कर दी सबसे बड़ी साझेदारी, भारत को फाइनल में पहुंचाकर लिया दम

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया ने लगातार पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: February 07, 2024 2:00 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Cricket Team

Indian Team In U19 World Cup 2024 Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग का न्यौता मिलने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को जीतने के लिए 245 रनों का टारगेट दिया। जिसे टीम इंडिया ने उदय सहारन और सचिन धास की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत हासिल कर लिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच में दमदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाकर ही दम लिया। 

इन प्लेयर्स ने किया कमाल

245 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब आदर्श सिंह पारी की पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अर्शिन कुलकर्णी भी 12 रन ही बना पाए और आउट हो गए। पिछले मैचों के लिए हीरो रहे मुशीर खान इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ चार बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम 32 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल परिस्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन इसके बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने रन बनाने का जिम्मा संभाला। 

5वें विकेट के लिए कर दी सबसे बड़ी साझेदारी

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और सभी का दिल जीत लिया। इन प्लेयर्स ने पहले तो सेट होने में टाइम लिया, लेकिन जब एक बार क्रीज पर इन प्लेयर्स की आंखें जम गईं, फिर इन प्लेयर्स ने रनों की बरसात कर दी। उदय सहारन और सचिन धास के बीच पांचवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। अंडर-19 वर्ल्ड कप में ये पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इसी के साथ इन दोनों प्लेयर्स ने रच इतिहास रच दिया है। 

शतक से चूके सचिन धास

सचिन धास ने मैच में 95 गेंदों में 96 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और सिर्फ चार रनों से शतक से चूक गए। वहीं उदय सहारन ने 81 रनों का योगदान दिया। जब स्कोर बराबर था, तब कप्तान उदय रन आउट हो गए थे। लेकिन आउट होने से पहले इन दोनों प्लेयर्स ने टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया। 

यह भी पढ़ें: 

भारत ने लगातार 5वीं बार बनाई वर्ल्ड कप फाइनल में जगह, इन प्लेयर्स के दम पर अफ्रीका को रौंदा

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, पूरी तरह से ठीक हो गया ये खिलाड़ी; अगले मैच से होगी टीम में वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement