Highlights
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप जीतने वाले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के शूरवीरों को बधाई दी
- शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है: पीएम
- आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप जीतने वाले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के शूरवीरों को बधाई दी है। रिकॉर्ड पाचवीं बार विश्व कप का खिताबी जीत पर सराहना करते हुए पीएम ने कहा कि शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।
U19 World cup Final : अंडर 19 विश्वकप विजेता खिलाड़ियों को 40 - 40 लाख रुपये
मोदी ने ट्वीट किया,‘‘हमारे युवा क्रिकेटरों पर बेहद गर्व है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई।’’ प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘‘पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्हें गजब का साहस दिखाया। शीर्ष स्तर पर उनका शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित और सक्षम हाथों में है।’’
बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। भारत की यह जीत इसलिए भी काबिलेतारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था।