India U19 vs Bangladesh U19 Live Streaming: अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार साउथ अफ्रीका में किया जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जनवरी से होगी। जहां टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में दबदबा रहा है। भारतीय टीम ने 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप से ठीक पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। उन्होंने हाल ही अंडर 19 ट्राई सीरीज भी अपने नाम किया। ऐसे में भारतीय फैंस को टीम इंडिया के पहले मैच से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बताएं।
भारत बनाम बांग्लादेश, मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच से जुड़ी सभी जानकारियां
-
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच कब खेला जाएगा?
भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के बीच ग्रुप मैच 19 जनवरी 2024 को खेला जाएगा।
-
भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरु होगा भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 का मैच?
भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 के बीच ग्रुप मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं इस मैच का टॉस 1:00 बजे किया जाएगा।
-
भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत अंडर-19 बनाम बांग्लादेश अंडर-19 ग्रुप मैच मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा।
-
भारत बनाम बांग्लादेश आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच कहां देखे सकते हैं?
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। मैच डिज्नी+हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए भी उपलब्ध होंगे। ऐसे में आप इस मैच स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों का वर्ल्ड कप स्क्वाड
भारत: अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।
(रिजर्व खिलाड़ी: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान)
बांग्लादेश: महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), आशिकुर रहमान शिबली, जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, आदिल बिन सिद्दीक, मोहम्मद अशरफुज्जमां बोरानो, अरिफुल इस्लाम, शिहाब जेम्स, अहरार अमीन (उपकप्तान), शेख परवेज जिबोन, रफी उज्जमान रफी, रोहनात दौला बोर्सन, इकबाल हसन इमोन, वासी सिद्दीकी, मारुफ मृधा।
(रिजर्व खिलाड़ी: नईम अहमद, रिज़ान होसन, अशरफुल हसन, तनवीर अहमद, अकांतो शेख)
यह भी पढ़ें
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ICC का खास इंतजाम, इस नए स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
IND vs AFG: रोहित शर्मा से नहीं बच रहा कोई रिकॉर्ड, अब इस खास लिस्ट में भी बनाई अपनी जगह