Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 World Cup: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में USA को 201 रनों से हराया

U19 World Cup: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में USA को 201 रनों से हराया

U19 World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय अंडर-19 टीम ने जीत की हैट्रिक कर लगा दी है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में यूएसए को हराया।

Written By: Mohid Khan
Published on: January 28, 2024 21:29 IST
U19 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : ICC भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक

U19 Cricket World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट में जीत ही हैट्रिक लगाई। इससे पहले भारतीय अंडर-19 ने बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम के खिलाफ जीत हासिल की थी। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला और उसने यूएसए को 201 रनों से हराया। 

टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक 

यूएसए के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्शिन कुलकर्णी के शतक की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अमेरिका की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी और 201 रनों से टीम इंडिया ने बाजी मारी। 

अर्शिन कुलकर्णी ने खेली मैच विनिंग पारी 

ओपनर बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी ने इस मैच में 118 गेंद में 108 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जमाए। वहीं, अर्शिन कुलकर्णी ने मुशीर खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। इस दौरान मुशीर ने 76 गेंद में 73 रन बनाकर। मुशीर खान ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। बता दें मुशीर खान ने अपने पिछले मैच में शतकीय पारी भी खेली थी। 

इन गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन 

नमन तिवारी ने इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे। नमन तिवारी ने 9 ओवर में 20 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, राज लिंबानी, सौम्य पांडे, मुरुगन अभिषेक और प्रियांशु मोलिया ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। अब सुपर-6 में टीम इंडिया का सामना नेपाल और न्यूजीलैंड की टीम से होगा। 

ये भी पढ़ें

ICC ने लिया बड़ा फैसला, श्रीलंका क्रिकेट से हटाया बैन, जानें क्या था पूरा मामला

IND vs ENG: रोहित शर्मा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार भारतीय क्रिकेट के इतिहास में देखने को मिला ऐसा दिन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement