Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 World Cup 2024: इन 3 टीमों का सेमीफाइनल से बाहर होना तय, भारत ने लगभग पक्की कर ली जगह

U19 World Cup 2024: इन 3 टीमों का सेमीफाइनल से बाहर होना तय, भारत ने लगभग पक्की कर ली जगह

U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 214 रनों से हरा दिया और सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। वहीं भारत के ग्रुप में तीन टीमें ऐसी है, जिनका सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: January 31, 2024 12:59 IST
India, Nepal And Ireland Cricket Teams- India TV Hindi
Image Source : ICC India, Nepal And Ireland Cricket Teams

Under 19 World Cup Super Six Points Table: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-6 राउंड शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सुपर-6 राउंड में दो ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। भारतीय टीम ग्रुप-एक में है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, नेपाल, आयरलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करते ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं तीन टीमों का ग्रुप-एक से सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है और इनके लिए टीम के सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो गए हैं। 

ऐसा बन रहा है समीकरण 

सुपर सिक्स राउंड में हर टीम को दो-दो मैच खेलने हैं। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 214 रनों जीत लिया है। उसके अभी 3 मैचों में 6 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 3.330 है। वह पहले नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम का नेपाल के खिलाफ मैच बचा हुआ है। जिस तरह की फॉर्म  में भारतीय टीम चल रही है। उससे वह आसानी से मैच जीत सकती है। वहीं पाकिस्तानी टीम दूसरे नंबर पर है। उसके भी 6 अंक हैं, लेकिन वह नेट रन नेट में भारतीय टीम से पीछे है और उसका बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच बचा हुआ है। 

बाकी इस ग्रुप में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड की टीमें हैं। बांग्लादेश की टीम के अभी दोनों मैच बचे हुए हैं। उसे पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेलना है। सिर्फ वही टीम है जो दोनों मैच जीतकर भारत और पाकिस्तान के बराबर 6 अंक तक पहुंच सकती है। लेकिन  न्यूजीलैंड, नेपाल और आयरलैंड की टीमें जीतकर भी अब सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकती हैं। इन टीमों के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। आइए समझते है उनका समीकरण। 

1. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों में 1 जीता और दो हारे हैं। उसके दो अंक हैं। वहीं कीवी टीम का नेट रन रेट माइनस 1.920 है। अभी न्यूजीलैंड को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। अगर न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीत भी जाती है, तो भी उसके चार अंक होंगे और टीम पहले दो स्थान में जगह नहीं बना पाएगी। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के पहले से ही 6 अंक हैं। 

2. नेपाल

सुपर सिक्स में नेपाल की टीम का अभी तक खाता नहीं खुला है और उसके दो मैच बाकी है, जो उसे भारत और बांग्लादेश के खिलाफ खेलने हैं। अगर नेपाल की टीम ये दोनों मैच जीत जाती है, तो भी उसके चार अंक हो जाएंगे और टीम पहली 2 पोजीशन पर नहीं पहुंच पाएगी। 

3. आयरलैंड

सुपर सिक्स के ग्रुप-एक में आयरलैंड की टीम आखिरी पायदान पर है और तीन मैचों में आयरलैंड के नाम पर तीन हार दर्ज हैं। आयरलैंड को अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। टीम ये मैच जीतकर भी 2 अंक जुटा पाएगी। इसी वजह से आयरलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। ग्रुप-1 से भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। 

यह भी पढ़ें: 

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है इंग्लैंड की Playing 11, भारतीय टीम को रहना होगा सावधान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement