Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 World Cup 2024: पाकिस्तान का फाइनल में जाने का सपना टूटा, इन 3 कारणों से उम्मीदों पर फिरा पानी

U19 World Cup 2024: पाकिस्तान का फाइनल में जाने का सपना टूटा, इन 3 कारणों से उम्मीदों पर फिरा पानी

Pakistan Cricket Team: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जाने का पाकिस्तानी टीम का सपना टूट गया है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: February 09, 2024 0:31 IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PCB TWITTER Pakistan Cricket Team

U19 World Cup 2024 Pakistan vs Australia: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने सांसें रोक देने वाले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 180 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में सामना भारत से 11 फरवरी को होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम के हार में कई अहम कारण रहे। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

1. टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अजन अवैस को छोड़कर पाकिस्तानी टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब शाहजैब खान सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। फिर शमील हुसैन 17 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान साद बेग ने तीन रन, अहमद हसन ने 4 रन और हारून अरसद ने 8 रन बनाए। इन प्लेयर्स के खराब प्रदर्शन की वजह से ही पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। अगर पाकिस्तानी बल्लेबाज 10 से 15 रन और बना लेते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। 

2. इस बॉलर ने की खराब गेंदबाजी

पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा ने  40वें ओवर में राफ मैकमिलान को आउट कर दिया था, लेकिन उनकी ये गेंद नो बॉल निकली। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट नहीं दिया गया। अगर ये नो बॉल नहीं होती तो मैच का नतीजा बदल सकता था। पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने अपने 6.1 ओवर में ही 40 रन लुटा दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह पाकिस्तान की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।  

3. एक्सट्रा के रूप में लुटाए 10 रन

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 10 एक्सट्रा रन दिए। इसमें 5 वाइड गेंद, 2 नो बॉल, 2 लेग बाई और एक रन बाई का शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 164 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 24 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज आखिरी विकेट नहीं चटका पाए। 

यह भी पढ़ें: 

T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी ने संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान, कहा-ये टूर्नामेंट होगा आखिरी, लेकिन...

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में हुए इतने फाइनल, ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement