IND vs AUS U19 World Cup Final: इस साल भारतीय क्रिकेट टीमों को तीन आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं। फिलहाल भारतीय अंडर-19 टीम साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रही है। वहीं, जून में मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा और साल के अंत में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप होगा। इस समय खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में जगह बना चुकी है। ऐसे में वह साल का पहला खिताब जीतने से सिर्फ 1 कदम दूर है।
साल का पहला वर्ल्ड कप जीतने के करीब भारत
अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच आज (11 फरवरी) भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा। ये मैच साउथ अफ्रीका के सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से होगी। बता दें ये तीसरा मौका है जब अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। खास बात ये है कि इससे पहले दोनों भारतीय टीम ने ही बाजी मारी थी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया का दबदबा
अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमों का आमना-सामना पहली बार साल 2012 में हुआ था। इस सीजन में टीम इंडिया की कमान उन्मुक्त चंद के हाथों में थी। भारतीय टीम ने ये मैच 6 विकेट से जीता था। वहीं, फाइनल में दूसरी बार दोनों टीमों की भिड़त साल 2018 में हुई थी। इस बार टीम इंडिया की कप्तानी पृथ्वी शॉ कर रहे थे। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। इस बार कप्तान उदय सहारन के नेतृत्व में भारतीय टीम ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक रहने वाला है।
भारतीय अंडर 19 टीम का स्क्वॉड-
उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), आदर्श सिंह, इनेश महाजन (विकेटकीपर), रुद्र पटेल, प्रियांशु मोलिया, मोहम्मद अमान, मुशीर खान, सौम्य पांडे, अंश गोसाई, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, प्रेम देवकर, मुरुगन अभिषेक।
ये भी पढ़ें