Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 World Cup 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में हुए इतने फाइनल, ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

U19 World Cup 2024: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में हुए इतने फाइनल, ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड

U19 World Cup Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: February 09, 2024 0:34 IST
Indian Team And Australia Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY/AUSTRALIA CRICKET TWITTER Indian Team And Australia Cricket Team

U19 World Cup Final 2024 India vs Australia: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा। दोनों टीम ने अभी तक मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और फाइनल तक का सफर तय कर लिया। ऐसे में दोनों टीमों के बीच फाइनल में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। भारतीय टीम की कमान उदय सहारन के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान ह्यू वेइबगेन हैं। आइए जानते हैं, अभी तक अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कितनी बार भिड़ी हैं। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऐसा रहा रिकॉर्ड

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का अभी तक दो बार साल 2012 और साल 2018 में सामना हुआ है। दोनों ही बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। साल 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद साल 2018 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। वहीं मेंस सीनियर टीम की बात की जाए तो वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का भारत से दो बार सामना हुआ है। दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। 

भारत ने नहीं हारा है एक भी मैच 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ग्रुप-1 में थी। टीम इंडिया ने ग्रुप-स्टेज में तीन मैच खेले थे और तीनों में ही जीत हासिल की। भारत ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 84 रन से, दूसरे मैच में आयरलैंड को 201 रन से, तीसरे मैच में यूनाइटेड स्टेट को 201 से हराया था। इसके बाद भारतीय टीम ने सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया। सुपर-6 में टीम इंडिया ने दो मैच खेले और दोनों में ही जीत हासिल की। भारत ने सुपर-6 में न्यूजीलैंड और नेपाल को हराया। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन: 

ग्रुप-स्टेज

बांग्लादेश को 84 रन से हराया

आयरलैंड को 201 रनों से हराया 

यूनाइटेड स्टेट को 201 रनों से हराया 

सुपर-6 राउंड

न्यूजीलैंड को 214 रनों से हराया

नेपाल को 132 रनों से हराया 

सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया और फाइनल में जगह बनाई। 

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में बनाई जगह

अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को चार विकेट से, जिम्बाब्वे को 225 रनों से, श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम ने सुपर-6 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया। सुपर-6 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 110 रनों से हराया। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक अजेय है। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन: 

ग्रुप-स्टेज

नामीबिया को 4 विकेट से हराया 

जिम्बाब्वे को 225 रनों से हराया 

श्रीलंका को 6 विकेट से हराया 

सुपर-6 राउंड

इंग्लैंड को 110 रनों से हराया 

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मैच का नतीजा नहीं निकला

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement