Wednesday, February 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 Women's T20 World Cup: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला

U19 Women's T20 World Cup: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला

U19 Women's T20 World Cup: भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 31, 2025 14:40 IST, Updated : Jan 31, 2025 14:56 IST
Indian Women Cricket Team
Image Source : X भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम

U19 Women's T20 World Cup: महिलाओं के अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है। जहां भारत की महिला टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को भारतीय महिला टीम ने अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने इस मैच को 9 विकेट से जीता है। भारत की जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं खत्म हो गया और टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया महिलाओं के अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से मैच खेलेगी।

कैसा रहा मैच का हाल

भारतीय अंडर 19 महिला टीम और इंग्लैंड की अंडर 19 महिला टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले के बारे में बात करें तो, इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद उनकी टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और वह 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 113 रन ही बना सकी। इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

भारत की ओर से वैष्णवी शर्मा और परुणिका सिसोदिया ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं आयुषी शुक्ला को दो सफलता मिली। इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी में सिर्फ डेविना पेरिन और अबी नॉरग्रोव ने अच्छी पारी खेली। डेविना पेरिन ने 45 रन और अबी नॉरग्रोव ने 30 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया ने आसानी से चेज किया टारगेट

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 114 रन के टारगेट को सिर्फ 15 ओवर में ही एक विकेट खोकर 117 रन बनाकर चेज कर लिया। टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद आसान रहा। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने अकेले अपने दम पर इस मैच का रुख पूरी तरह से अपनी ओर मोड़ दिया। जी कमलिनी और गोंगाडी त्रीशा ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दिलाई। कमलिनी ने इस मुकाबले में 56 रनों की पारी खेली। वहीं गोंगाडी ने 35 रन बनाए। टीम इंडिया का फाइनल मैच 02 फरवरी को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली को देखने के लिए बुरी हालत में पहुंचा फैन, डॉक्टर से लेने पड़े दो इंजेक्शन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया धाकड़ खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement