Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, यूएई को हराकर टीम इंडिया ने बनाया नया कीर्तिमान

शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, यूएई को हराकर टीम इंडिया ने बनाया नया कीर्तिमान

अंडर 19 टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने एक और जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया ने यूएई को 122 रनों से करारी मात दी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: January 16, 2023 17:08 IST
Shefali Verma- India TV Hindi
Image Source : GETTY Shefali Verma

Under 19 T20 Womens World Cup : अंडर 19 टी20 विश्व कप 2023 में भारतीय महिला टीम ने एक और मैच अपने नाम कर लिया है। अब भारत ने यूएई को बुरी तरह से हराया है। इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को भी हराया था। भारतीय टीम ने मैच तो अपने नाम किया ही है, साथ ही कुछ नए कीर्तिमान रचने का भी काम किया। अंडर 19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने गजब की बल्लेबाजी की। उनकी बैटिंग इतनी कमाल की थी कि यूएई को कुछ भी सूझ नहीं रहा था। वहीं शेफाली की जोड़ीदार दूसरी सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत ने भी शानदार बल्लेबाजी कर टीम को बड़ा स्कोर देने में योगदान दिया। भारत ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है। इससे अब भारत के लिए आगे जाने की संभावनाएं और भी प्रबल हो गई हैं। 

शेफाली वर्मा, श्वेता सेहरावत और रिचा घोष की शानदार बल्लेबाजी 

आज के मैच में यूएई के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी की। भारत की कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने यूएई के गेंदबाजों पर आते ही हमला बोल दिया। दोनों ने कड़ाकेदार स्ट्रोक खेले। भारत का पहला विकेट तब गिरा जब भारतीय टीम का स्कोर 111 रन हो चुका था और नौवां ओवर चल रहा था। शेफाली वर्मा ने अपनी पारी के दौरान 34 गेंद पर 78 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और चार छक्के मारे। उधर तीसरे नंबर आईं रिचा घोष ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। इस दौरान दो छक्के और पांच चौके लगाए। भारत का दूसरा विकेट तब गिरा जब भारत का स्कोर 200 हो चुका था। ये पहली बार हुआ है, जब अंडर 19 महिला की किसी टीम ने 200 का स्कोर पार किया हो। वहीं श्वेता सेहरावत पारी की शुरुआत करने आईं और आखिर तक आउट नहीं हुईं। उन्होंने 49 गेंद पर 74 रन बनाए। 

भारतीय टीम की लगातार दो मैचों में जीत 
भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 218 रनों का स्कोर टांग दिया, यानी यूएई को इस मैच को जीतने के लिए 219 रन बनाने थे, लेकिन यूएई की एक भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी करने में असफल रही। यूएई की पूरी टीम 20 ओवर में 97 रन ही बना सकी और भारत ने इस मैच को 122 रनों के भारी अंतर से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और भारत की जीत को और भी आसान बना दिया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement