Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 Asia Cup 2021: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच को किया रद्द, जानिए कारण

U19 Asia Cup 2021: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच को किया रद्द, जानिए कारण

एसीसी ने ट्वीट किया, "एशियाई क्रिकेट परिषद और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप बी मैच आज रद्द कर दिया गया है।"

Reported by: IANS
Published : December 28, 2021 17:35 IST
U19 Asia Cup 2021: Bangladesh vs Sri Lanka game called off
Image Source : TWITTER U19 Asia Cup 2021: Bangladesh vs Sri Lanka game called off

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने मंगलवार को कहा है कि दो अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अंडर-19 एशिया कप का बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया है। 33वें ओवर में जब कोरोना के मामलों की जानकारी आई, तो मैच रोक दिया गया था। इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और विरोधी टीम ने 32.4 ओवर में 130/4 रन बना लिए थे।

एसीसी ने ट्वीट किया, "एशियाई क्रिकेट परिषद और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप बी मैच आज रद्द कर दिया गया है।"

Ashes: बॉक्सिंग डे टेस्ट हारने के बाद कई इंग्लिश खिलाड़ियों की होगी छुट्टी?

उन्होंने आगे कहा, "यह फैसला दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया है। हालांकि दोनों अधिकारी सुरक्षित हैं और टूर्नामेंट प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है। इस मैच से जुड़े सभी कर्मियों की जांच की जा रही है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement