Trinbago Knight Riders CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। ये लीग 7 अक्टूबर तक खेली जाएगी। इस लीग से पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए दो स्टार खिलाड़ियों को साइन किया है। वहीं, टीम ने पिछले सीजन में खेलने वाली कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी टीम के साथ बरकरार रखा है।
नाइट राइडर्स की टीम का बड़ा फैसला
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के लिए टिम डेविड और जेसन रॉय को साइन किया है। वहीं, उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन और ड्वेन ब्रावो जैसे अनुभवी वेस्टइंडीज सितारों को भी बरकरार रखा है। फ्रैंचाइजी ने सोमवार (10 जून) को अपनी रिटेंशन सूची के साथ इसकी पुष्टि की। बता दें, डेविड इससे पहले सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेल चुके हैं। इस बीच रॉय पहले आईपीएल 2024 के लिए नाइट राइडर्स की आईपीएल फ्रैंचाइज केकेआर के साथ थे, लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले ही उन्होंने नाम वापस ले लिया था।
इन स्टार खिलाड़ियों को भी किया रिटेन
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम में वर्तमान में 15 सदस्य हैं और जुलाई में ड्राफ्ट में उनके पास दो और जोड़ने की जगह है। टीकेआर ने अफगानिस्तान के स्पिनर वकार सलामखेल और आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल की सेवाएं भी हासिल कर ली हैं, जबकि अमेरिकी इंटरनेशनल खिलाड़ी अली खान एक और संस्करण के लिए फ्रेंचाइजी में लौटेंगे। हालांकि रॉय के लिए सीपीएल में यह पहला मौका होगा। पिछले साल, नाइट राइडर्स ने लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन गुयाना अमेजन वॉरियर्स से हार गए थे। नाइट राइडर्स चार खिताबों के साथ सीपीएल में सबसे सफल टीम है। हालांकि, उनकी आखिरी ट्रॉफी 2020 में आई थी।
सीपीएल 2024 के लिए रिटेन और साइन किए गए खिलाड़ी:
कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकोलस पूरन, टिम डेविड, जेसन रॉय, अकील होसेन, ड्वेन ब्रावो, वकार सलामखेल, जेडन सील्स, जोश लिटिल, अली खान, मार्क देयाल, कीसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स।
ये भी पढ़ें
न्यूयॉर्क से आई बुरी खबर! IND vs PAK मैच के बाद भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज का हुआ निधन
न्यूयॉर्क की पिच पर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम का इम्तिहान, जानें क्या गेंदबाज फिर होंगे हिट?