Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: ट्रेविस हेड के बल्ले पर अब लगेगी लगाम, 6 सालों से गाबा में नहीं खुला खाता

IND vs AUS: ट्रेविस हेड के बल्ले पर अब लगेगी लगाम, 6 सालों से गाबा में नहीं खुला खाता

IND vs AUS: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेलने जा रही है। यह मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। गाबा में हेड के आंकड़े काफी हैरान करने वाले रहे हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 13, 2024 20:39 IST, Updated : Dec 13, 2024 20:39 IST
Travis Head
Image Source : GETTY ट्रेविस हेड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमें इस वक्त 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला गाबा में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें जमकर मेहनत कर रही हैं। सीरीज के दूसरे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रेविस हेड के शानदार शतक के दमपर पर जीता था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए तीसरे टेस्ट मैच में भी खतरा बना हुआ है, लेकिन हेड का एक स्टेट सामने आया है। जिसे देखकर भारतीय फैंस को राहत मिलेगी।

6 साल से फेल हो रहे हेड

ट्रेविस हेड पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के लिए एक बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। हालांकि तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को थोड़ी राहत मिल सकती है। दरअसल गाबा में हेड का रिकॉर्ड पिछले कुछ सालों में बेहद खराब रहा है। हेड पिछले 6 सालों में यहां पर अपना खाता तक नहीं खोल सके हैं और उन्होंने गोल्डन डक की हैट्रिक इस वेन्यू पर लगाई है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में खेले गए टेस्ट मैच में पहली गेंद पर पवेलियन लौटना पड़ा था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल वह एक ही मैच में दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए। जिसके कारण इस बार भी वह सस्ते में आउट हो सकते हैं।

दूसरे टेस्ट में बनाए 140 रन

ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली है। उन्होंने उस मुकाबले में 140 रन बनाए थे। जिसके कारण उनकी टीम ने पिंक बॉल टेस्ट जीता और सीरीज में वापसी की है। हेड को इस मैच के बाद आईसीसी ने फटकार भी लगाई थी। दरअसल वह आउट होने के बाद मोहम्मद सिराज के साथ बहस करते नजर आए थे। हालांकि सिराज को भी आईसीसी ने फटकार लगाने के साथ-साथ फाइनल भी लगाया था। हेड के लिए टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में नए प्लान के साथ उतर सकती है। 

यह भी पढ़ें

T20I और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे मिली कप्तानी, स्टार खिलाड़ी की टीम से छुट्टी

SMAT: RCB के स्टार बल्लेबाज के तूफान में उड़ी दिल्ली, फाइनल की दोनों टीमें हो गई तय

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement