Travis Head Complets 1000 Runs Against India In Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में लगातार बोलता हुआ साल 2023 के बाद से लगातार दिखाई दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एडिलेड टेस्ट मैच में जहां हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली थी, तो वहीं गाबा टेस्ट मैच में भी वह शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। हेड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाज अब तक इस सीरीज में लगभग पूरी तरह से बेबस नजर आए हैं, वहीं उन्होंने गाबा टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ एक बड़ा कारनामा भी किया है, जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज प्लेयर्स की एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बने हैं।
ट्रेविस हेड ने टेस्ट में भारत के खिलाफ पूरे किए 1000 रन
भारत के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में ट्रेविस हेड को खेलना काफी पसंद आता है, जिसका उदाहरण हमें साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से देखने को मिला है। वहीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने अपना शतक पूरा करने से पहले ही एक खास कारनामा कर दिया था, जिसमें वह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में एक हजार रन पूरे करने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। हेड अपने टेस्ट करियर में भी पहली बार किसी टीम के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा पूरा करने में कामयाब हुए हैं। ट्रेविस हेड ने इस मामले में माइक हसी और जस्टिन लैंगर को भी पीछे छोड़ दिया है। ट्रेविस हेड गाबा स्टेडियम में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जिसमें पिछली बार साल 2021 में इस मैदान पर मार्नश लाबुशेन के बल्ले से शतक देखने को मिला था।स्मिथ और हेड की जोड़ी ने तोड़ा 10 साल पुराना रिकॉर्ड
ब्रिस्बेन के मैदान पर स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की जोड़ी के बीच चौथे विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसमें ये इस मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अभी तक किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले साल 2014 में स्टीव स्मिथ और मिचेल जॉनसन के बीच 148 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी।
ये भी पढ़ें
नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज के लिए खाता खोलना भी हुआ मुश्किल, पहली बार करियर में घटी ये घटना
बिना DRS के ही खेला जाएगा टेस्ट मुकाबला, इस वजह से लिया गया ये बड़ा फैसला