Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के खिलाफ एक और दमदार रिकॉर्ड बना सकते हैं ट्रेविस हेड, गाबा में करना होगा ये काम

भारत के खिलाफ एक और दमदार रिकॉर्ड बना सकते हैं ट्रेविस हेड, गाबा में करना होगा ये काम

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 140 रनों की पारी खेली। इसी बीच हेड भारत के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब आ गए हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 10, 2024 21:42 IST, Updated : Dec 10, 2024 22:55 IST
Travis Head
Image Source : GETTY ट्रेविस हेड

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीता था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने जीता है। इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड का रोल काफी अहम रहा था। उनके शानदार शतक के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस मुकाबले को जीता और टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली। हेड ने उस मैच में 140 रनों की पारी खेली था। इसी बीच हेड भारत के खिलाफ गाबा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

इस रिकॉर्ड के करीब हेड

ट्रेविस हेड टीम इंडिया के लिए दिन ब दिन टेंशन बनते जा रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ कई अहम मुकाबलों में शानदार बल्लेबाजी की है। इसी बीच ट्रेवस हेड टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले अगले टेस्ट मैच में सिर्फ 45 रन बना देते हैं तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ कुल 1000 रन हो जाएंगे। अभी तक हेड ने किसी भी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन नहीं बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। उनके खिलाफ हेड ने 24 पारियों में 910 रन बनाए हैं।

भारत के खिलाफ कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 21 पारियों में 47.75 की औसत से 955 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक भी जड़ा है। हेड ने एक शतक तो हाल ही में पिंक बॉल टेस्ट मैच में जड़ा है। वहीं पहला शतक उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जड़ा था। हेड का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे खराब रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 14 पारियों में सिर्फ 295 रन बनाए हैं। वहीं उनका टेस्ट औसत 22.69 का रहा है।

यह भी पढे़ं

टॉस होने से पहले ही खिलाड़ी पर ICC ने लगाया फाइन, नहीं मानी थी अंपायर की ये बात

IND vs AUS: गाबा नहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट का ऑस्ट्रेलिया में दिख रहा गजब का रोमांच, दो हफ्ते पहले ही बिक गए इतने हजार टिकट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement