Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शतक जड़ते ही ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

शतक जड़ते ही ट्रेविस हेड का कीर्तिमान, 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Travis Head: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्होंने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है। उनकी स्टीव स्मिथ के साथ बड़ी साझेदारी हुई।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 15, 2024 11:12 IST, Updated : Dec 15, 2024 11:28 IST
ट्रेविस हेड- India TV Hindi
Image Source : AP ट्रेविस हेड

Travis Head Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच के पहले दिन बारिश सबसे बड़ी विलेन बनी रही और सिर्फ 13.2 ओवर्स का ही खेल हो पाया था। दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जल्दी ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर अंगद का पांव जमाकर खड़े हो गए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। हेड ने दमदार शतक लगाया और वह अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम को संकट से उबारा

ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत से ही बेहतरीन बैटिंग की और भारतीय गेंदबाजों की उनके आगे एक ना चली। वह किसी दीवार की तरह पिच पर खड़े हो गए, जहां भारतीय गेंदबाज बेअसर रहे। वह अभी 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये कुल 9वां शतक है। उनके शतक की वजह से ही ऑस्ट्रेलियाई दो विकेट गंवाने के बाद संकट से निकलने में कामयाब हुई थी। 

भारत के खिलाफ लगाया तीसरा शतक

ट्रेविस हेड भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा से ही खूब रन बनाते हैं और उनका बल्ला जमकर चलता है। उनका टीम इंडिया के खिलाफ ये कुल तीसरा शतक है। उन्होंने भारत के खिलाफ अभी तक कुल 13 टेस्ट मैचों में कुल 163 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। 

शतक जड़कर किया कमाल

ट्रेविस हेड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में एक ही मैदान पर किंग पेयर (टेस्ट की दोनों पारियों में पहली गेंद पर जीरो पर आउट होना) और शतक बनाया हो। उनसे पहले टेस्ट में ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था। 

  • ट्रेविस हेड जनवरी 2024 में ब्रिसब्रेन के गाबा मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में दोनों पारियों में पहली ही जीरो पर आउट हो गए थे। यानी किंग पेयर हुए थे। 
  • अब दिसंबर 2024 में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर शतक जड़ा है। वह गाबा के मैदान पर हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अभी तक दो शतकों सहित कुल 452 रन बना चुके हैं। 

साल 2018 में किया था टेस्ट में डेब्यू

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन सामने निखरकर आया है। उन्होंने अभी तक 52 टेस्ट मुकाबलों में कुल 3533 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement