Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वेस्टइंडीज में किस भारतीय बल्लेबाज का रहा बोलबाला, विराट कोहली के टेस्ट में आंकड़े चिंताजनक

वेस्टइंडीज में किस भारतीय बल्लेबाज का रहा बोलबाला, विराट कोहली के टेस्ट में आंकड़े चिंताजनक

वेस्टइंडीज में भारत ने 1952-53 से अभी तक कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान कई दिग्गज आए और गए, आइए जानते हैं कैरेबियन लैंड पर कौन रहे टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाज।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: July 09, 2023 15:07 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP विराट कोहली के टेस्ट के आंकड़े वेस्टइंडीज में कुछ खास अच्छे नहीं हैं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होगा। इससे पहले भारत ने यहां कुल 12 टेस्ट सीरीज खेली हैं। वहीं कुल 51 टेस्ट मैच टीम इंडिया ने कैरेबियन लैंड पर खेले हैं। टीम इंडिया का रिकॉर्ड यहां पिछले कुछ सालों में सुधरा है लेकिन ओवरऑल आंकड़ों में वेस्टइंडीज आगे है। अब अगर भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कैरेबियन लैंड पर बोलबाला रहा है। लेकिन वह अब बीती हुई बात हैं लेकिन चिंताजनक जो हैं वो हैं विराट कोहली के यहां खेले गए टेस्ट मैचों के आंकड़े। वहीं रोहित शर्मा के पास यहां ज्यादा टेस्ट अनुभव नहीं है। उन्होंने सिर्फ दो मैचों की दो पारियों में 50 रन बनाए हैं। 

वेस्टइंडीज में किस भारतीय बल्लेबाज ने बनाए कितने रन?

अगर तीनों फॉर्मेट मिलाकर ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने कैरेबियन लैंड पर 29 मैचों की 39 पारियों में सबसे अधिक 1838 रन बनाए हैं। वहीं इस लिस्ट में विराट कोहली 27 मैचों की 30 पारियों में 1365 रन बना चुके हैं। अगर सिर्फ टेस्ट के आंकड़ों की बात करें तो इसमें भी राहुल द्रविड़ 17 मैचों की 28 पारियों में 1511 रन बनाकर टॉप पर हैं। जबकि विराट कोहली 10वें स्थान पर हैं। विराट ने वेस्टइंडीज में 9 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में मात्र 35 की औसत से 463 रन बनाए हैं। आगामी टेस्ट सीरीज के लिहाज से यह आंकड़े बेहद चिंताजनक साबित हो सकते हैं। 

Virat Kohli

Image Source : AP
Virat Kohli

वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय (टेस्ट में)

  1. राहुल द्रविड़- 1511 रन (17 मैच 28 पारी)
  2. सुनील गावस्कर- 1404 रन (13 मैच 24 पारी)
  3. वीवीएस लक्ष्मण- 1146 रन (16 मैच 27 पारी)
  4. पॉली उमरीगर- 1005 रन (10 मैच 20 पारी)
  5. मोहिंदर अमरनाथ- 877 रन (9 मैच 16 पारी)

वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय (ओवरऑल)

  1. राहुल द्रविड़- 1838 रन (29 मैच 39 पारी)
  2. सुनील गावस्कर- 1522 रन (16 मैच 27 पारी)
  3. विराट कोहली- 1365 रन (27 मैच 30 पारी)
  4. वीवीएस लक्ष्मण- 1148 रन (17 मैच 28 पारी)
  5. पॉली उमरीगर- 1005 रन (10 मैच 20 पारी)

यह भी पढ़ें:-

IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया हो जाए सावधान! इस मैदान पर भारत को पहली जीत का इंतजार

अफगानिस्तान ने रच दिया बड़ा इतिहास, 2015 के बाद सिर्फ दूसरी बार हुआ ये कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement