Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ब्रैंडन मैक्कुलम का रिकॉर्ड ध्वस्त, कीवी कप्तान ने रच दिया इतिहास

ब्रैंडन मैक्कुलम का रिकॉर्ड ध्वस्त, कीवी कप्तान ने रच दिया इतिहास

न्यूजीलैंड क्रिकेट पहले 2 टेस्ट मैच हारकर सीरीज सीरीज से हाथ धो चुकी है। अब इंग्लैंड की नजर तीसरे टेस्ट मैच में जीत पर लगी हैं। पहले दिन न्यूजीलैंड 300 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Dec 14, 2024 19:19 IST, Updated : Dec 14, 2024 19:22 IST
NZ vs ENG
Image Source : GETTY टॉम लैथम और ब्रैंडन मैक्कुलम

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी है। पहले 2 टेस्ट मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड का सामना कर रही है। आज यानी 14 दिसंबर से तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ। पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 300 से ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। तीसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने शानदार अंदाज में आगाज किया। कप्तान टॉम लेथम और विल यंग के बीच पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। न्यूजीलैंड को विल यंग के रुप में 105 रनों के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा। यंग 8 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद टॉम लेथम अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। इस तरह कप्तान लेथम ने बड़ा कारनामा कर दिया।

ब्रैंडन मैक्कुलम छूटे पीछे

टॉम लेथम ने 102 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही लेथम ने ब्रैंडन मैक्कुलम का बहुत बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। टॉम लैथम के टेस्ट करियर का ये 31वां अर्धशतक रहा। इस तरह उन्होंने न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामलें में ब्रैंडन मैक्कुलम को पीछे छोड़ दिया। ब्रैंडन मैक्कुलम ने टेस्ट में 43 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था लेकिन अब टॉम लेथम 44 पचास से ज्यादा के स्कोर के साथ पूर्व कीवी कप्तान से आगे निकल गए हैं। लेथम अब टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं जबकि ब्रैंडन मैक्कुलम 5वें पायदान पर खिसक गए हैं। टॉम लैथम टेस्ट में अब तक 31 अर्धशतक के अलावा 13 शतक भी जड़ चुके हैं।

टेस्ट में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज 

  • केन विलियमसन- 69
  • स्टीफन फ्लेमिंग- 55
  • रॉस टेलर- 54
  • टॉम लेथम- 44
  • ब्रैंडन मैक्कुलम- 43

ऐसा रहा पहला दिन का खेल

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ने 9 विकेट पर 315 रनों का स्कोर खड़ा किया। मिचेल सेंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और वह 50 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विल ओराउर्की ने खाता नहीं खोला है। दूसरे दिन इंग्लैंड की कोशिश जल्द से जल्द कीवी टीम को ऑलआउट करने की होगी। 

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement