Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी के नाम वनडे में दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, लगातार तीन पारियों में डक के बाद कर दिया ये कमाल

इस खिलाड़ी के नाम वनडे में दर्ज हुआ अद्भुत रिकॉर्ड, लगातार तीन पारियों में डक के बाद कर दिया ये कमाल

BAN vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले को 5 विकेट से जीतने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में टॉम लेथम के बल्ले से 55 रनों की पारी देखने को मिली, जिसके साथ ही उनके नाम वनडे क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Feb 25, 2025 14:29 IST, Updated : Feb 25, 2025 14:29 IST
Tom Latham
Image Source : AP टॉम लेथम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपने शुरुआती दोनों ग्रुप मुकाबलों को जीतने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। कीवी टीम ने 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप-ए में रावलपिंडी के मैदान पर मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 237 रनों के टारगेट का पीछा 46.1 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर कर लिया। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से रचिन रवींद्र ने जहां शतकीय पारी खेली तो वहीं टॉम लेथम के बल्ले से भी 55 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली, जिसके दम पर वह अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करने में कामयाब रहे जो इससे पहले वनडे फॉर्मेट में कोई बल्लेबाज करने में कामयाब नहीं हो सका था।

टॉम लेथम ने लगातार तीन पारियों में डक के बाद तीन फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बने पहले खिलाड़ी

वनडे फॉर्मेट में टॉम लेथम पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार तीन पारियों में डक पर आउट होने के बाद अगली लगातार तीन पारियों में फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया है। लेथम की पिछली छह वनडे पारियों को देखा जाए तो श्रीलंका, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जहां वह लगातार तीन मैचों में डक पर आउट हुए थे तो वहीं इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 2 मैचों में 56 और 118 रनों की नाबाद पारी खेली और वहीं अब बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में 55 रनों की पारी खेलने के साथ वनडे में ये अद्भुत रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत के खिलाफ होगा न्यूजीलैंड टीम का अगला मुकाबला

न्यूजीलैंड की टीम ने जहां चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है तो वहीं उन्हें अभी ग्रुप-ए में अपना आखिरी मुकाबला खेलना बाकी है जो भारत के खिलाफ 2 मार्च को दुबई के मैदान पर होगा। इस मुकाबले के परिणाम से तय होगा कि भारत या न्यूजीलैंड कौन सी टीम ग्रुप-ए में टॉप पर रहेगी और कौन सी दूसरे नंबर पर क्योंकि दोनों ही टीमें अपनी जगह सेमीफाइनल के लिए पक्की कर चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

केन विलियमसन के करियर में 8 साल बाद हुआ ऐसा, लगातार दो पारियों में नहीं कर सके ये काम

WPL 2025: RCB लगातार 2 हार के बाद भी Points Table में नंबर-1 पर, यूपी वॉरियर्स ने लगाई लंबी छलांग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement