
न्यूजीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा से एक ऐसी टीम मानी जाती है जिसको किसी भी परिस्थिति में कोई भी विरोधी टीम हल्के में लेने की भूल कभी नहीं कर सकती। कीवी टीम ने ऐसा ही कुछ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में दिखाया जहां उन्होंने मेजबान पाकिस्तान को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच को एकतरफा 60 रनों से जीता और प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी खोला। इस मुकाबले में कीवी टीम की तरफ से बल्लेबाजी में उनके अनुभवी प्लेयर्स में शामिल टॉम लेथम ने अहम भूमिका अदा की जिसमें उनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। लेथम को मुकाबले के बाद उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला जिसके साथ ही वह एक खास लिस्ट का भी हिस्सा बन गए।
टॉम लेथम बने इस खास विकेटकीपर बल्लेबाजी लिस्ट का हिस्सा
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉम लेथम ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 118 रनों के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के भी शामिल थे। वहीं उन्होंने इस मैच में विकेटकीपर के तौर पर एक कैच भी पकड़ा। लेथम को उनके शानदार खेल के लिए मुकाबले के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। लेथम इसी के साथ अब चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ये अवॉर्ड पाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इस लिस्ट में एलेक स्टीवर्ट, कुमार संगकारा और सरफराज अहमद का नाम शामिल था।
चैंपियंस ट्रॉफी में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
- एलेक स्टीवर्ट - बनाम बांग्लादेश (साल 2000, नेरोबी)
- कुमार संगकारा - बनाम इंग्लैंड (साल 2013, द ओवल)
- सरफराज अहमद - बनाम श्रीलंका (साल 2017, कार्डिफ)
- टॉम लेथम - बनाम पाकिस्तान (साल 2025, कराची)
न्यूजीलैंड ने बरकरार रखा पाकिस्तान के खिलाफ अपना ये खास रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय रिकॉर्ड इस मुकाबले के साथ कायम रखा जिसमें उन्होंने पहली बार उन्हें जहां साल 2000 में मात दी थी तो वहीं ये दोनों टीमों के बीच चौथी भिड़ंत थी जिसमें उन्होंने चौथी बार इस टूर्नामेंट में मात दी है। कीवी टीम को अब चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अगला मैच 24 फरवरी को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेलना है, जिसमें यदि वह जीत हासिल करते हैं तो सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेंगे।
ये भी पढ़ें
ऐसा कैच देख आप की भी रुक जाएगी सांस, पलक झपकने से पहले बल्लेबाज हो गया आउट; देखें VIDEO
बाबर आजम ने डुबोई पाकिस्तानी टीम की लुटिया, 16 साल पुराने इस रिकॉर्ड को भी छोड़ दिया पीछे