Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड ने हाथ से छोड़ा जीता हुआ मुकाबला? कप्तान साउदी ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड ने हाथ से छोड़ा जीता हुआ मुकाबला? कप्तान साउदी ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान

टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: December 31, 2022 19:19 IST
Tim Southee- India TV Hindi
Image Source : GETTY Tim Southee

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कराची में खेला गया। 5 दिनों के खेल के बाद इस मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया और ये मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में पाकिस्तान ने 438 रन बनाए थे जवाब में न्यूजीलैंड ने 612 रन बनाकर पारी घोषित की। दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट पर 311 रन बनाए। दूसरी पारी में 138 रन का पीछा करने आई न्यूजीलैंड की टीम ने मात्र 7.3 ओवरों में एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए। लेकिन खराब रोशनी के चलते अंपायरों को खेल जल्दी समाप्त करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने एक बड़ा बयान दिया है।

मैच के बाद साउदी ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले ड्रॉ टेस्ट में अपनी रणनीति का बचाव किया है। न्यूजीलैंड इस मैच में एक समय बेहद मजबूत स्थिति में था लेकिन टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड मैच के पांचवें और अंतिम दिन पाकिस्तान को ऑलआउट नहीं कर पाया। पाकिस्तान के पास मात्र 30 रन की बढ़त थी और उसके तीन विकेट बाकी थे। साउद शकील (नाबाद 55) और 9वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम (43) ने 8वें विकेट के लिए 71 रन जोड़े और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी पारी घोषित कर न्यूजीलैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने 23 ओवर में 61/1 रन बनाए थे कि खराब रोशनी के कारण खेल रोक देना पड़ा।

मैच के बाद साउदी से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी पारी 612-9 पर घोषित करने का अफसोस था, जब केन विलियम्सन अपना दोहरा शतक पूरा कर चुके थे, उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि पाकिस्तान को आउट करने और जो लक्ष्य मिले उसका पीछा करने के लिए हमारे पास चार सत्र काफी होंगे।"

विलियमसन की जमकर की तारीफ

दोहरे शतकधारी केन विलियमसन की सराहना करते हुए साउदी ने कहा, "केन बहुत शानदार खेले और उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में पहुंचाया कि हम अपनी पारी घोषित कर सकें। टॉस हारने के बाद ऐसी स्थिति में पहुंचना जहां हम जीत के लिए प्रयास कर सकें, मुझे लगता है कि हमने शानदार क्रिकेट खेली।" साउदी ने कहा, "हमने खुद को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया था जहां हम मैच जीत सकते थे। लेकिन पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखाया खासकर उनके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने।" दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट उसी स्थल पर सोमवार से शुरू होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement