भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिन का प्रैक्टिस मैच खेलेगी। प्रैक्टिस मैच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। प्रैक्टिस मैच डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है। अब भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें दो दिन के प्रैक्टिस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन का कोच बनाया गया है।
कोच बनने के बाद सामने आया टिम पेन का बयान
टिम पेन ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे जैसे युवा कोच के लिए टीम का नेतृत्व करने का कोई भी मौका एक शानदार अवसर होता इसलिए मैं इसके लिए उत्सुक हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक हूं इसलिए यह मजेदार होगा। भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस दौरे पर पांच टेस्ट खेलेगा। पहली बार ऐसा होगा कि BGT में पांच मुकाबले होंगे।
टिम पेन की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने दो बार हारी BGT
टिम पेन ने कहा कि वे (भारत) अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे और उनके पास दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। 39 साल के पेन भारत के पिछले दो दौरों के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान थे जिसमें भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से समान अंतर से जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पेन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में 2020-21 सीरीज के अंतिम टेस्ट में खेला था जिसमें मेजबान टीम गाबा में तीन विकेट से हार गई थी।
टिम पेन मार्च 2023 में अपने अंतिम फर्स्ट क्लास मैच में तस्मानिया के लिए खेले थे और बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच के रूप में भी शामिल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बुरी फंसी टीम इंडिया, एक साथ दो टेंशन ने घेरा
सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से नहीं मिली जगह