Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 में धमाके के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे भी खेलेगा ये खिलाड़ी, एक ही मैच ने बदल दी किस्मत

T20 में धमाके के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे भी खेलेगा ये खिलाड़ी, एक ही मैच ने बदल दी किस्मत

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद पांच वनडे मुकाबले भी खेले जाएंगे। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में बदलाव किया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 31, 2023 13:45 IST, Updated : Aug 31, 2023 13:45 IST
Tim David
Image Source : GETTY Tim David

AUS vs SA : वनडे विश्व कप 2023 से पहले सभी टीमें इसकी तैयारी में जुटी हैं। जहां एक ओर भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में एक दूसरे से जोरआजमाइश कर रही हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तीन टी20 मैचों सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद इन्हीं दो टीमों के बीच पांच वनडे मुकाबले भी खेले जाने हैं। पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 111 रन से करारी मात दी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मिडल ऑर्डर बल्लेबाज टिम डेविड की बड़ी भूमिका रही। अब मैच के एक दिन बाद ही टिम डेविड का बुलावा अपनी टीम के लिए वनडे में भी आ गया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में अब टिम  डेविड भी खेलते हुए नजर आएंगे। 

टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में भी किए गए शामिल, मिल सकता है डेब्यू का मौका 

ऑस्ट्रेलिया के टी20 के लिए स्पेशलिस्ट माने वाले टिम डेविड को गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में अपने विस्फोटक प्रदर्शन के बाद पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है। टिम डेविड ने पहले टी20 मुकाबले में 28 गेंदों में 64 रन बनाए थे, जिसमें चार छक्के शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी अपने  खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। स्टीव स्मिथ कलाई की चोट से परेशान हैं और ग्लेन मैक्सवेल टखने की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में टीम के पास मिडल आर्डर के दो प्रमुख बल्लेबाज नहीं हैं, इसके बाद टिम डेविड के नाम पर विचार किया गया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम उम्मीद कर रही होगी कि भारत में पांच अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्व कप तक उसके सारे खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो जाएं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में ही भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसमें इन सभी की वापसी हो सकती है। 

टिम डेविड के ऐसे हैं आंकड़े
जहां तक टिम डेविड की बात है तो ये अभी महज 27 साल के हैं और करीब दो साल में लिस्ट ए मैच नहीं खेला है और अभी तक अपना वनडे डेब्यू भी नहीं कर पाए हैं। वह इससे पहले पांच वनडे मैचों में सिंगापुर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। भले ही वह विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम का हिस्सा नहीं हैं, फिर भी उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका उनके पास जरूर होगा। टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक टिम डेविड ने 26 टी20 इंटरनेशनल और 184 टी20 में 163 से अधिक की स्ट्राइक के साथ प्रदर्शन किया है। उन्होंने केवल 16 लिस्ट ए गेम खेले हैं और 123.14 की स्ट्राइक रेट के साथ उनका प्रभावशाली औसत है, जिसमें दो शतक और पांच अर्द्धशतक शामिल हैं। 

कप्तान मिचेल मार्श ने कही ये बात 
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाइड ने कहा कि टिम डेविड पहले से ही टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका में हैं। इसलिए उन्हें शामिल किया गया है, अब देखना होगा कि वे वनडे कि हिसाब से अपनी बल्लेबाजी में कैसे बदलाव लाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान मिचेल मार्श ने अभ्यास मैच के बाद कहा कि टिम डेविड के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह बहुत ही शांतचित्त हैं। मैं चाहता हूं कि वह हर खेल में वैसे ही खेले और मुझे पता है कि अगर वह ऐसा करता है तो वह हमें मैच जिताएगा। 

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

एशिया कप में रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड जानकर चौंक जाएंगे आप, पाकिस्तान की आने वाली है शामत

ODI Asia Cup में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले कप्तान, टीम इंडिया के 2 बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement