Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL में 3 विदेशी कप्तान ही दिखा पाए ये बड़ा कमाल, क्या पैट कमिंस खास लिस्ट में हो पाएंगे शामिल

IPL में 3 विदेशी कप्तान ही दिखा पाए ये बड़ा कमाल, क्या पैट कमिंस खास लिस्ट में हो पाएंगे शामिल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ी ही ऐसे रहे हैं, जो बतौर कप्तान इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाब हुए हैं। इसमें शेन वॉर्न, एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Mar 22, 2024 12:43 IST, Updated : Mar 23, 2024 7:56 IST
Indian Premier League 2024
Image Source : IPL/TWITTER इंडियन प्रीमियर लीग 2024

इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 16 सीजन खेले जा चुके हैं, वहीं 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तानों का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छोड़कर बाकी सभी 8 टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी ही हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने आगामी सीजन के लिए पैट कमिंस को कप्तान बनाया है, जिनको उन्होंने इस सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन के दौरान 20 करोड़ 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। कमिंस का पिछले एक साल में बतौर कप्तान काफी शानदार रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से देखने को मिला है।

क्या कमिंस आईपीएल में इन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की लिस्ट में हो पाएंगे शामिल

आईपीएल के अब तक के 16 सीजन में सिर्फ 3 बार ऐसा हुआ कि किसी विदेशी कप्तान के नेतृत्व में टीम ने ट्रॉफी को अपने नाम किया। आईपीएल के साल 2008 में खेले गए पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जब खिताब जीता था तो टीम की कप्तानी शेन वॉर्न संभाल रहे थे। वहीं इसके बाद साल 2009 के आईपीएल सीजन में डेक्कन चार्जर्स ने जब ट्रॉफी उठाई थी तो उस सीजन टीम की कमाल एडम गिलक्रिस्ट संभाल रहे थे। तीसरी बार साल 2016 के आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलते हुए खिताब जीता था। ऐसे में पैट कमिंस जो आईपीएल 2024 सीजन में एकलौते विदेशी कप्तान हैं उनके पास इस खास लिस्ट में शामिल होने का मौका है।

पहली बार टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करेंगे पैट कमिंस

पैट कमिंस का पिछले एक साल में कप्तान के तौर पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जितवाया और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी ट्रॉफी अपनी ही कप्तानी में जिताई। हालांकि क्रिकेट सबसे छोटे फॉर्मेट में कमिंस ने अब तक एक बार भी कप्तान के तौर पर नहीं खेला है, ऐसे में उनके लिए इस फॉर्मेट में खुद को दोहरी जिम्मेदारी के साथ साबित करना आसान काम नहीं होगा। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आईपीएल 2024 के सीजन में अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें

IPL 2024: धोनी का दोस्त CSK लिए बन सकता बड़ी मुसीबत, एमए चिदंबरम स्टेडियम में है शानदार रिकॉर्ड

Virat Kohli: CSK के खिलाफ पहली गेंद पर रन बनाते ही इतिहास रचेंगे कोहली, IPL में बना देंगे ये कीर्तिमान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement