भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारों में से एक तिलक वर्मा आए दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी। अब उन्होंने शतकों की हैट्रिक लगा दी है। तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए मेघालय के खिलाफ मैच में शानदार शतक जड़ा है। इस शतक ने इतिहास के पन्नों में उनके नाम को दर्ज कर दिया है। यह उनका टी20 फॉर्मेट में लगातार तीसरा शतक है। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
तिलक वर्मा का कमाल
तिलक वर्मा ने मेघालय के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सिर्फ 67 गेंदों पर 151 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस खास पारी के दौरान 14 चौके और 10 छक्के लगाए और 225.37 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। तिलक की इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में 248 रन बनाए और मेघालय के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफी खेली गई टी20 सीरीज के दौरान दो शतक जड़े थे। उन्होंने सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में ऐसा किया था।
साउथ अफ्रीका में तिलक का जादू
तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका में दो जादुई पारियां खेली थी। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने 4 मुकाबले खेले थे। जहां भारत को 3-1 से जीत हासिल हुई थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जिसका उन्होंने काफी अच्छे से फायदा उठाया। उन्होंने सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में शतक जड़ा था। ह टीम के अपने साथी संजू सैमसन के बाद लगातार टी20 शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा उन्होंने फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन, साउथ अफ्रीका के रिले रोसो और इंग्लैंड के फिल साल्ट की भी बराबरी की थी। उन्हें इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने रच दिया नया इतिहास, हेड कोच का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर-1 खब्बू बल्लेबाज
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला स्टार्क का साथ, जब सब ने दिया धोखा तब बना डाला ये खास रिकॉर्ड