Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तिलक वर्मा ने ध्वस्त किया विराट कोहली का महारिकॉर्ड, एक सीरीज में 2 शतक जड़कर किया कमाल

तिलक वर्मा ने ध्वस्त किया विराट कोहली का महारिकॉर्ड, एक सीरीज में 2 शतक जड़कर किया कमाल

Tilak Varma Career: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तिलक वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी को मुरीद बना लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर मैच द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज दोनों अवॉर्ड मिले हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 16, 2024 6:00 IST, Updated : Nov 16, 2024 7:20 IST
Virat Kohli And Tilak Varma
Image Source : GETTY/AP Virat Kohli And Tilak Varma

Tilak Varma Century: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रनों से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया का हर दांव बिल्कुल सही बैठा। टॉस जीतकर कप्तान सूर्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के शतकों की बदौलत भारतीय टीम 283 रन बनाने में सफल रही। इन दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इन दोनों ही प्लेयर्स ने दूसरे विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की, जो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 

T20I करियर का लगाया दूसरा शतक

तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उन्होंने 47 गेंदों में 120 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 10 छक्के लगाए। उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कुल दूसरा शतक लगा है। वह T20I में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले गुस्ताव मैक्कॉन, राइली रूसो, फिल साल्ट, संजू सैमसन ऐसा कर चुके हैं। अब तिलक ने इन बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है। 

कोहली को छोड़ दिया पीछे

शतक जड़ते ही तिलक वर्मा अब भारतीय टीम के लिए एक टी20 बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ दिया। तिलक ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 बाइलेटरल सीरीज में दो शतकों सहित कुल 280 रन बनाए हैं। वहीं कोहली ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 बाइलेटरल सीरीज में कुल 231 रन बनाए थे। अब तिलक उनसे काफी आगे निकल चुके हैं। 

तिलक वर्मा भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 41 गेंदों में ही शतक लगाया था। टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। 

T20I में भारतीय टीम के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज: 

  • रोहित शर्मा- 35 गेंद
  • संजू सैमसन- 40 गेंद
  • तिलक वर्मा- 41 गेंद
  • सूर्यकुमार यादव- 45 गेंद
  • केएल राहुल- 46 गेंद 

यह भी पढ़ें: 

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सीरीज को किया 3-1 से अपने नाम

VIDEO-संजू सैमसन ने लगाया ऐसा छक्का, महिला के मुंह पर लगी गेंद; आंखों से नहीं रुके आंसू

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement