Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में आया जलजला, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ उनकी कुर्सी पर कब्जा

तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में आया जलजला, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ उनकी कुर्सी पर कब्जा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बैक टू बैक दो सेंचुरी ठोकने वाले तिलक वर्मा को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल मिला है। वे अब सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 20, 2024 13:53 IST, Updated : Nov 20, 2024 15:19 IST
tilak varma in icc rankings
Image Source : PTI तिलक वर्मा का आईसीसी रैंकिंग में आया जलजला, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ उनकी कुर्सी पर कब्जा

ICC T20I Rankings: आईसीसी की ओर से जारी रैंकिंग में इस बार भारतीय टीम के स्टार​ खिलाड़ी तिलक वर्मा का जलजला आया है। एक ही झटके में तिलक वर्मा ने बड़े बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। यहां तक कि उन्होंने अपने कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी नहीं छोड़ा और उनसे भी आगे निकल गए हैं। सूर्यकुमार यादव को इस बार की रैंकिंग में नुकसान हुआ है। 

आईसीसी टी20 रैंकिंग में ट्रेविस हेड नंबर वन बल्लेबाज 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने जो नई टी20 रैंकिंग जारी की है, उसमें बहुत बड़े बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। हालांकि ट्रेविस हेड की नंबर वन की कुर्सी अभी भी बरकरार है। ट्रेविस हेड 855 की रेटिंग के साथ आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं। ​जिनकी रेटिंग इस वक्त 828 की चल रही है। 

तिलक वर्मा ने किया सीधे तीसरे नंबर पर कब्जा, सूर्या को नुकसान 

सबसे बड़ा कारनामा तो तिलक वर्मा ने किया है। उन्होंने एक ही झटके में 69 स्थानों की लंबी छलांग मारी है। वे अब सीधे सूर्यकुमार यादव से आगे यानी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर अब 806 की हो गई है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बैक टू बैक दो शतक लगाने में कामयाबी हासिल की थी। इसी का सीधा सा फायदा उन्हें मिलते हुए दिखाई दे रहा है। इस बीच सूर्यकुमार यादव को हल्का सा नुकसान हुआ है। वे अब 788 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर चले गए हैं। 

बाबर आजम और रिजवान को भी नुकसान 

तिलक वर्मा ने इतना जबरदस्त प्रदर्शन किया है कि टॉप 10 के बाकी कई बल्लेबाजों को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी है। बाबर आजम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 742 की रेटिंग के सथ नंबर 5 पर हैं। पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान 719 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर चले गए हैं, उन्हें भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। 

रहमानुल्ला गुरबाज की टॉप 10 में एंट्री

इंग्लैंड के जॉस बटलर को भी अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। व अब 717 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर चले गए हैं। भारत के ही यशस्वी जायसवाल 706 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर खिसक गए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका भी एक स्थान नीचे नंबर 9 पर आना पड़ा है। उनकी रेटिंग 672 की है। अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज को एक स्थान का फायदा हो गया है। वे अब 636 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर पहुंचने में सफल हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें 

KL Rahul vs Ishan Kishan: आईपीएल ऑक्शन में किस पर दांव खेलेंगी टीमें, ऐसे हैं आंकड़े

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ये 8 खिलाड़ी तय! बाकी 3 के लिए माथापच्ची

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail