T20 World Cup Tie Match: पाकिस्तान और अमेरिका के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मैच ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी। वैसे तो इसे हल्का मैच माना जा रहा था, लेकिन जब मुकाबला शुरू हुआ तो सभी की नजरें इस ओर चली गईं। 40 ओवर के बाद मैच टाई हो गया और इसके बाद सुपर ओवर से फैसला हुआ। जहां यूएसए ने बाजी मार ली। इस बीच करीब 12 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टी20 वर्ल्ड कप के एक ही सीजन में दो सुपर ओवर खेले गए हैं।
साल 2007 में पहली बार हुआ था मैच टाई
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज साल 2007 से हुआ था। तब पहले ही सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच टाई पर खत्म हुआ था। हालांकि जब सुपर ओवर नहीं हुआ करता था। मैच का फैसला बॉल आउट से होता था। जिसे टीम इंडिया ने जीत लिया था। बाद में इसको लेकर सवाल उठे, तब सुपर ओवर शुरू हुआ। साल 2007 के बाद से लेकर साल 2012 तक कोई भी टी20 वर्ल्ड कप का मैच टाई पर खत्म नहीं हुआ। लेकिन 2012 में दो मैच सुपर ओवर में गए। पहले श्रीलंका ओर न्यूजीलैंड के बीच खेला गया मैच टाई पर खत्म हुआ। वही न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मुकाबला भी टाई हो गया था। उसका फैसला भी सुपर ओवर से किया गया था।
इस साल दो बार हो चुके हैं सुपर ओवर
साल 2012 के बाद से लेकर अब तक यानी करीब 12 साल कभी भी इस टूर्नामेंट में मैच टाई नहीं हुआ। इस साल नामिबिया और ओमान के बीच खेला गया मैच टाई पर खत्म हुआ था, इसके बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ। ऐसा ही कुछ हाल अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मैच का हुआ। यहां भी मैच टाई हो गया और उसके बाद सुपर ओवर में यूएसए ने बाजी मार ली। यानी एक ही साल में दो सुपर ओवर केवल दो ही बार हुए हैं। पहला साल 2012 में और इसके बाद साल 2024 में। वैसे तो अभी बस इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है और बहुत सारे मैच खेले जाने बाकी हैं। देखना होगा कि क्या इस सीजन एक और टाई के बाद सुपर ओवर देखने के लिए मिल सकता है। इसका जवाब आने वाले वक्त में ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें
USA से हार के बाद पाकिस्तान में हड़कंप, पहले ही राउंड से बाहर होने का खतरा
T20 World Cup 2024: इस टीम ने किया प्वाइंट्स टेबल में टॉप, भारत और पाकिस्तान का ये है हाल