Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कप्तान रोहित के सामने बड़ी टेंशन, WTC फाइनल से टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी बाहर

कप्तान रोहित के सामने बड़ी टेंशन, WTC फाइनल से टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया के तीन स्टार खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ी मुसीबत है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Mar 22, 2023 14:04 IST, Updated : Mar 22, 2023 14:04 IST
World Test Championship
Image Source : GETTY World Test Championship

World Test Championship 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की। इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का भी टिकट कटा लिया है। ये लगातार दूसरा मौका है जब भारतीय टीम इस हाईप्रोफाइल मुकाबले में खेलते हुए नजर आएगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के तीन स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे।

1. श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान कमर में चोट लग गई थी। इसके बाद वह भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं उतर सके। तभी से अय्यर फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। लेकिन ये खिलाड़ी अब अगले 4-5 महीने तक खेल के मैदान पर नहीं उतर पाएगा। वहीं अय्यर इस साल आईपीएल के पूरे सीजन और वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप के फाइनल से बाहर हो चुके हैं।

2. ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस साल की शुरुआत से पहले ही एक घातक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस एक्सीडेंट के बाद वो गंभीर रूप से चोटिल हो गए। ये खिलाड़ी अब आने वाले कई महीनों तक के लिए खेल से दूर हो गया है। पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के अलावा इस साल के आखिर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर रह सकते हैं।

3. जसप्रीत बुमराह 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से अपनी कमर की चोट से परेशान हैं। बुमराह इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले वो एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी नहीं खेल पाए। इंग्लैंड की कंडीशन में बुमराह एक घातक विकल्प हो सकते थे, लेकिन अब टीम मैनेजमेंट के पास इस खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट खोजने की सिरदर्दी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement