Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, देखें किसे मिली है जगह

न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से इन खिलाड़ियों की हुई छुट्टी, देखें किसे मिली है जगह

नीशाम नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेले थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति दी थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: May 13, 2022 16:02 IST
new zealand cricket contracts, new zealand cricket contracts 2022, jimmy neesham, jimmy neesham new - India TV Hindi
Image Source : GETTY न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 

ऑलराउंडर जिमी नीशाम को तीन साल में पहली बार न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से हटा दिया गया है और उनकी जगह वेलिंगटन के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को दी गयी है। इकतीस वर्षीय नीशाम ने 12 टेस्ट, 66 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल के सुपर ओवर में मार्टिन गुप्टिल के साथ बल्लेबाजी की थी। 

नीशाम नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेले थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति दी थी। ब्रेसवेल ने मार्च में नीदरलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया और उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिये भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें पहली बार अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: केकेआर को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ टीम का यह स्टार खिलाड

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शुकवार को 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की। इस सूची में स्पिनर अयाज पटेल भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिये थे। वह टेस्ट मैचों में ऐसा कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। पटेल को पिछले सत्र में अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया था। 

न्यूजीलैंड के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, अयाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग।

इनपुट-भाषा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement